Sun. Nov 10th, 2024

It’s All About Cinema

कंगना रनौत ने सुशांत की को-एक्टर Sanjana पर बोला हमला, कहा-जब सुशांत जिन्दा थे तब इतनी दोस्ती क्यों नहीं दिखाई

1 min read

सुशांत की आखिरी फिल्म ‘दिल बेचारा’ को-एक्टर Sanjana सांघी अक्सर अपने इंस्टाग्राम एकाउंट के जरिए सुशांत की याद में बहुत से पोस्ट साझा करती नजर आई है. जिसको लेकर वो भी कंगना के वार से बच नहीं पाई. कंगना ने उनपर सुशांत की छवि बिगाड़ने वाले आरोपों पर इतनी देर से स्पष्ट करने और पहले ऐसी दोस्ती न दिखाने पर तंज कसा है.

Sanjana

संजना पर भी हुआ तीखा वार

सुशांत की को-एक्टर को उनके एक्स्ट्रा फ्रेंडली स्वभाव से दिक्कत हो रही थी. जिस कारण उन्होंने शूट रोक दिया था. इसी से जुड़ा एक आर्टिकल कंगना ने अपने ट्विटर हैंडल के जरिए साझा किया. जिसके कैप्शन में बॉलीवुड क्वीन ने Sanjana को फटकार लगाते हुए लिखा- न्यूज़ में दावा किया गया था कि सुशांत ने संजना का रेप किया है और ऐसी उत्पीड़न की खबरें उन दिनों आम हो गई थी. संजना ने इतनी देरी क्यों लगा दी सफाई देने में? उसने सुशांत के साथ इतनी गहरी दोस्ती के बारे में क्यों नहीं बोला जब वो जीवित थे? आखिरी में मुंबई पुलिस को टैग करते हुए उन्होंने इस पर जांच करने की मांग की. मीटू कैंपेन के दौरान सुशांत पर Sanjana को असहज अनुभव कराने का आरोप लगा था. जिसे काफी वक्त स्पष्ट करने में लगाते हुए संजना ने बताया- उनके साथ कोई सेक्सुअल हैरेसमेंट नहीं हुआ था और ये सब एक अफवाह है.

बॉलीवुड में नेपोटिज्म को लेकर हो रही आपसी वॉर

कंगना ने हाल ही में तापसी पन्नू और स्वरा भास्कर को बी ग्रेड एक्ट्रेसस करार दिया था. जिसके बाद बहस गर्म होती गई और दोनों अभिनेत्रियों ने देर ना करते हुए जमकर पलटवार किया. यह ट्विटर की जुबानी जंग सुलझने का नाम ही नहीं ले रही है. इंडस्ट्री के कई स्टार्स कंगना के लपेटे हुई एक्ट्रेस के सपोर्ट में उतरे है. जिसमें सोनाक्षी सिन्हा, हुमा कुरेशी, विवेक अग्निहोत्री व कई अन्य शामिल है. तो वहीं फैंस ने भी अपनी पसंदीदा कलाकारों का साथ दिया है. और कई हैशटैग जैसे #नेशन विद कंगना को ट्रेंड में ला दिया है.

Simran Sachdeva