कंगना के team ने सुशांत का 5 साल पुराना सोशल मीडिया पोस्ट ढूंढा, नेपोटिज्म पर लिखी थी पोस्ट
1 min readएक्ट्रेस कंगना रनौत के Team ने सुशांत सिंह राजपूत को इंसाफ दिलाने के लिए उनके 5 साल का सोशल मीडिया रिकॉर्ड छान मारा. जिसमें नेपोटिज्म को लेकर सुशांत ने कुछ अपने मन की बातें कह रखी थीं. तो वहीं कंगना ने अपनी टीम के साथ छानबीन करते हुए उन बातो को दर्शकों के साथ साझा किया है. साथ ही उस पर अपनी एक लंबी टिप्पणी दी है.
नेपोटिज्म को लेकर सुशांत ने की थी पोस्ट
कंगना रनौत के Team ने सुशांत सिंह राजपूत का वह पोस्ट ढूंढ निकाला है जिसे सुशांत ने 2015 में फेसबुक पर डाला था. जिसका स्क्रीनशॉट कंगना ने अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है. सुशांत सिंह ने इस पोस्ट में नेपोटिज्म के ऊपर निशाना साधते हुए लिखा है कि ‘ हम यहां अपने परिवार की मान्यताओं को उसी तरह विस्तारवादी नीति से बढ़ावा देते हैं जिस तरह अपने परिवार के दूसरे सदस्यों को ‘. इसके आगे सुशांत सिंह नेपोटिज्म और बॉलीवुड को हैशटैग भी किया था. लेकिन कंगना रनौत की टीम ने इस पोस्ट को साझा करते हुए लिखा कि ‘ एक जीनियस दिमाग की पीड़ा, उन्होंने बॉलीवुड में नेपोटिज्म का सर्कस देख कर इसके खिलाफ लड़ने के बजाय इसे एंजॉय करने का फैसला लिया. उन्होंने लोगों द्वारा दिए गए बदसूरत ढांचे में ढलने के बजाए इसे अलविदा कह जाने का फैसला ले लिया ’
कंगना को लेकर इन स्टार्स ने रखी है अपनी राय
कंगना इस मुद्दे पर इतनी आगे बढ़ चुकी है. उन्होंने यह दावा तक कर लिया था की अगर नेपोटिज्म की बात सही नहीं हुई तो मैं अपना पद्मश्री लौटा दूंगी. इसमें उन्होंने करण जौहर से लेकर आलिया भट्ट को घेरे में लिया था. जिसमें कई सेलिब्रिटी ने अपनी राय भी रखी थी. तो वहीं टीवी एक्टर करण पटेल ने इस बात पर कंगना रनौत पर निशाना साधते हुए कहा था कि इतनी बड़ी प्रोडक्शन की मालकिन है. खुद उन्होंने सुशांत को काम क्यों नहीं दिया. हाल ही में अभी विद्या बालन ने कहा था कि बॉलीवुड में नेपोटिज्म आज से नहीं बहुत पहले से चलता आ रहा है. आगे आने के लिए हमें स्ट्रगल करना पड़ता है. और बहुत कुछ सहना पड़ता है.