Mon. Jun 5th, 2023

It’s All About Cinema

कंगना के बाद रूपा Ganguli ने किया पायल घोष का सपोर्ट

1 min read

डायरेक्टर अनुराग कश्यप पर एक्ट्रेस पायल घोष द्वारा लगाए गए यौन शोषण आरोप पर बीजेपी सांसद और बॉलीवुड एक्ट्रेस रूपा Ganguli ने अपनी बात कही है. उन्होंने कहा कि ये मामला भी कुछ वैसा ही लग रहा है जैसा कि पहले मीटू की घटनाएं आ चुकी है. ये देखकर आश्चर्य हो रहा है कि एक लड़की ने आवाज उठाई तो एक और लड़की ने पीड़िता को ही गाली देना शुरू कर दिया. गांगुली ने आगे कहा तापसी ने पहले तो कंगना के खिलाफ उल्टा -सीधा बोला और अब पायल के खिलाफ बोल रही है. ये हो सकता है वो सच्चाई नहीं जानती हो. सच्चाई तभी सामने आ पायेगी जब पुलिस इसकी जांच करेगी. सुशांत सिंह का केस हो या जिया खान का दोनों ही केस में पुलिस ने अच्छे से जांच पड़ताल की है.

 Ganguli filmania magazine http://www.filmaniaentertainment.com/magazine/

रूपा गांगुली ने रखी अपनी बात

रूपा Ganguli ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि जब मेरा ये बयान दिखाया जाय तो मुझे एक भाजपा सांसद के रूप नहीं केवल रूपा गांगुली के रूप में दिखाया जाय. मैं बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के साथ जुड़ी रही हूं पार्टी का नाम नहीं आना चाहिए. अगर किसी ने भी यौन शोषण का आरोप लगाया है तो पुलिस को एक्शन लेना चाहिए. किसी भी राज्य की पुलिस को नाकाम मत समझिये. पुलिस के पास ऐसी जानकारी होना किसी काम की नहीं है जब तक आपमें उससे लड़ने की हिम्मत ही न दिखा पाएं.

अनुराग कश्यप पर रूपा गांगुली ने साधा निशाना

रूपा Ganguli आगे बोलते हुए कहती है सच क्या है यह कोई नहीं जनता है. यह मामला पायल घोष और अनुराग कश्यप के बीच का है. जब लोग पायल घोष के खिलाफ उल्टा सीधा बोलने लगे तब जाकर मैंने आवाज उठाई. मैंने इसलिए बोला कि जब वह लड़की बोल रही है तो आप गली कैसे देने लग गए? इंडस्ट्री के बहुत लोग पायल के खिलाफ में आ गए है. यदि अनुराग कश्यप के बारे में जानना है तो उनके भाई से जाकर पूछ लीजिये बहुत जानकारी मिल जाएगी. अनुराग ने बहुत से मुद्दों को उठाते रहते हैं तो ये भी सामने आकर बोले कि पायल घोष ने कौन कौन सी वर्ड सही नहीं बोली है.

ये भी पढ़े, Kangana ने दी चुनौती, कहा- गलत साबित करने पर छोड़ दूंगी ट्विटर

मृत्युंजय चौधरी


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *