Jiah खान की मां ने की CBI की मांग कर कहा- सुशांत को भी मेरी बेटी की तरह मारा गया
1 min read
सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड केस में उनको न्याय दिलाने के लिए परिवार से लेकर बॉलीवुड स्टार्स भी सामने आकर सीबीआई जांच की मांग कर रहे हैं. और अब हर जगह सुशांत के इंसाफ के लिए गुहार लगाई जा रही है. वहीं एक्ट्रेस Jiah खान की मां राबिया खान ने अपने एक पोस्ट में सुशांत के लिए सीबीआई जांच की सपोर्ट में आकर कहा कि जिस तरह मेरी बेटी के मर्डर को जबरदस्ती सुसाइड करार दिया गया था. वहीं सुशांत के साथ हो रहा है. उनको इंसाफ मिलना चाहिए.

जिया की मां पोस्ट कर रखी अपनी बात
दिवंगत अभिनेत्री जिया खान की मां राबिया खान ने आगे आकर सुशांत के इंसाफ के लिए सीबीआई मांग का सपोर्ट करते हुए एक पोस्ट किया है. जिसमें उन्होंने लिखा कि जिस तरह मेरी बेटी के मर्डर को सुसाइड का रूप दिया गया है वहीं सब फिर से एक बार और सुशांत के साथ दोहराया जा रहा है. जिया की मां ने अपनी बात में कहा राजनीतिक दबाव के कारण पुलिस कभी सच का पता लगा पाएगी. इस मामले में CBI की जांच होनी चाहिए. उन्होंने बताया कि अपनी बेटी की मौत को मर्डर बताने के लिए उन्हें उकसाया गया था. राबिया ने पोस्ट में लिखते हुए कहा कि जिस तरह सुशांत की मौत को सुसाइड बताया जा रहा है उसी तरह मेरी बेटी Jiah खान को भी मारा गया.
जिया थी सूरज पंचोली की गर्लफ्रेंड
राबिया खान ने अपनी बात में कहा पहले प्यार में फसाया गया और फिर उनका इस्तेमाल भी किया गया शारीरिक और मानसिक तौर से पागल बना दिया गया. Jiah खान की मां ने सुशांत के न्याय के लिए और भी कई पोस्ट किए उन्होंने बताया कि बड़े पॉलिटिशियन और ताकतवर लोगों से ताल्लुक होने की वजह से इन केस को दबा दिया जाता है. बता दें रिया ने 3 जून 2013 को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी और सूरज पंचोली पर उनकी मौत का आरोप लगाया गया है जिस पर अभी भी सुनवाई चल रही है.
ये भी पढ़े,आरजे Naved आए कोरोना के चपेट में, फैन्स को दी जानकारी