Sat. Apr 20th, 2024

It’s All About Cinema

फिल्मी सितारों के बाद जया बच्चन को मिला Shivsena का समर्थन

1 min read

फिल्म जगत के साथ -साथ समाजवादी पार्टी से राज्यसभा सदस्य और अभिनेत्री जया बच्चन को शिवसेना का भी सपोर्ट मिला हैं. जया बच्चन ने बिना किसी का नाम लिए बॉलीवुड को बदनाम करने वालो के लिए कहा था कि कुछ लोग जिस थाली में खाते हैं उसी थाली में छेद करते हैं. जया के इस बयान का कंगना रनौत ने निंदा की थी. जबकि Shivsena ने जया के इस बयान का अपने मुखपत्र में समर्थन किया हैं. जबसे बॉलीवुड में ड्रग्स कनेक्शन का मामला आया है तब से इस विवाद को लेकर एक नई जंग छिड़ी हुई है.

 Shivsena filmania magazine http://www.filmaniaentertainment.com/magazine/

जया बच्चन और रवि किशन ने रखी अपनी राय

संसद में इस मामले पर जया बच्चन और रवि किशन आमने सामने आ गए हैं. वही दूसरी तरफ बॉलीवुड से लेकर राजनीती दल तक अलग-अलग धड़ो में बट गया है. Shivsena ने अपने मुखपत्र सामना में जया का समर्थन करते हुए सम्पादकीय में कहा हैं कि बॉलीवुड सिर्फ कुछ कलाकारों का नहीं है, बल्कि सबका है जिसकी पीड़ा जया बच्चन ने सदन में व्यक्त की हैं. Shivsena के सम्पादकीय में लिखा गया है कि जया बच्चन का विचार जितना महत्वपूर्ण हैं उतना ही बेबाक भी हैं. कुछ लोग है जो जिस थाली में खाते हैं उसी थाली में छेद करते हैं. ऐसे ही लोगो पर जया जी ने हमला किया हैं. पवित्र गंगा की तरह ही हिंदुस्तान का सिनेजगत एकदम निर्मल है, ऐसा कोई भी दावा नहीं करेगा लेकिन कुछ टूनपुचिये कलाकार सिनेजगत को गटर होने का दावा कर रहे हैं जो की सही नहीं है. श्रीमती जया बच्चन ने अपनी इसी पीड़ा को सदन में सबके सामने व्यक्त किया है.

सामना में रखी गई कई बातें

सामना में आगे लिखा गया हैं कि जिन लोगो ने नाम -पैसा सबकुछ सिनेमा से कमाया वही लोग अब इसे गटर की उपमा दे रहे हैं. ऐसे ही लोगो पर जया बच्चन ने हमला किया है. जया बच्चन के दिए गए बयान जिस थाली में खाते हैं उसी थाली में छेद करते हैं पर कंगना ने आपत्ति जताते हुए कहा कि बॉलीवुड इंडस्ट्री को सरकार की सुरक्षा और समर्थन की जरूरत है.

ये भी पढ़े, ड्रग्स को लेकर Jaya बच्चन के दिए बयान पर रवि किशन ने जताई प्रतिक्रिया, कहा- यह उम्मीद नहीं थी !

मृत्युंजय चौधरी