- मुंबई ब्यूरो
शाहरुख खान स्टारर जवान (Jawan) जिसे एटली ने डायरेक्ट किया हैं अब भी सुर्खियों में बनी है. इस फिल्म ने न सिर्फ कमाई के लिहाज से जबरदस्त बिजनेस किया बल्कि ये दर्शकों के दिलों पर भी छा गई और जिसके चलते फिल्म ने एक और नया रिकॉर्ड अपने नाम किया है. जी हां, सही सुना आपने. जवान अब भी रिकॉर्ड बना रही है और इसी कड़ी में एक और उपलब्धि हासिल करते हुए किंग खान की जवान एक ऐसी फिल्म बन गई है जिसने 3.50 करोड़ दर्शकों की संख्या देखी है, जो 2023 में किसी भी भारतीय फिल्म के लिए सबसे ज्यादा है.
जवान का जलवा फिल्म की रिलीज के बाद से ही दिखने लग गया था जब सिनेमाघरों में फिल्म हाउसफुल के बोर्ड के साथ नजर आई. इस एक्शन एंटरटेनर को देखने के लिए बड़ी संख्या में दर्शकों ने सिनेमाघरों का रुख किया. यही नहीं, इनमें कुछ लोग तो ऐसे भी है जो सिर्फ एक नहीं बल्कि कई बार जवान देखने के लिए थिएटर्स गए और बिग स्क्रीन्स पर फिल्म को एंजॉय किया. जवान के लिए फैन्स की इसी दीवानगी ने आज जवान देखने वालों की सख्यां को 3.50 करोड़ तक पहुंचा दिया है, जो 2023 में किसी भी भारतीय फिल्म के लिए सबसे ज्यादा है. यह वास्तव में दिखाता है कि जवान न केवल बॉक्स ऑफिस पर बल्कि दर्शकों के दिलों पर भी राज कर रही है.
Ashwani Kumar को OTT Thriller “Bombay Meri Jaan” से मिली पहचान
‘जवान’ एटली द्वारा निर्देशित, गौरी खान द्वारा निर्मित और गौरव वर्मा द्वारा सह-निर्मित रेड चिलीज़ एंटरटेनमेंट प्रस्तुति है. यह फिल्म 7 सितंबर, 2023 को दुनिया भर के सिनेमाघरों में हिंदी, तमिल और तेलुगु में रिलीज हुई थी.
2 thoughts on “‘जवान’ (Jawan) ने बनाया रिकॉर्ड, 3.50 करोड़ लोगों ने देखी फिल्म”
Comments are closed.