Thu. Mar 28th, 2024

It’s All About Cinema

जाह्नवी कपूर की फिल्म गुंजन सक्सेना ‘The Kargil Girl’ को IMDB पर मिली खराब रेटिंग्स

1 min read

बॉलीवुड में नेपोटिज्म एक बड़ा मुद्दा बन गया है जिसमें सेलिब्रिटी एक दूसरे के खिलाफ सामने आकर अपनी आवाज उठा रहे हैं. वहीं दिवंगत अभिनेता सुशांत की मौत के बाद बॉयकट बॉलीवुड फिल्मस एक अभियान का रुप लेता जा रहा है. पहले सड़क 2 और अब जाह्नवी कपूर की फिल्म ‘The Kargil girl’ को नेपोटिज्म विवाद की वजह से फैंस की तरफ से नकारात्मक प्रतिक्रिया झेलनी पड़ रही है. इसके अलावा भारतीय वायुसेना ने भी इस फिल्‍म के कई सीन पर आपत्त‍ि जताई है और इसी श‍िकायत सेंसर बोर्ड से भी की है. वायुसेना ने सेंसर बोर्ड को एक लिख‍ित श‍िकायत दी है, जिसमें फिल्‍म में कुछ किरदारों को नेगेटिव दिखाने पर आपत्त‍ि दर्ज की है. वहीं जाह्नवी कपूर को एक स्टार किड होने की वजह और फिल्म को करण जौहर के द्वारा प्रोड्यूस किए जाने की वजह से भारी कीमत चुकानी पड़ी. इन सभी कारणों से खबर लिखे जाने तक फिल्म को IMDB पर सिर्फ 4.4 रेटिंग्स मिली है जो कि बेहद कम है.

The Kargil Girl filmania magazine http://www.filmaniaentertainment.com/magazine/

इस वजह से नहीं मिली रेटिंगस

बता दें जाह्नवी कपूर की फिल्म ‘The Kargil Girl को ओटीटी प्लेटफॉर्म के जरिए 12 अगस्त को नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ किया गया है. जिसमें उनकी फिल्म को बॉलीवुड में चल रहे नेपोटिज्म की वजह से फैंस का कुछ अच्छा प्रदर्शन नहीं मिला और IMDB पर उनको सिर्फ 4.6 रेटिंग दी गई जो कि काफी कम है.

ये भी पढ़े, नेपोटिज्म मुद्दे की शिकार हुई फिल्म Sadak2, यूट्यूब पर लाइक से ज्यादा डिसलाइक पाने का बनाया रिकॉर्ड

फिल्म की है यह कहानी

फिल्म की स्टोरी काफी रोमांचक है. इस फिल्म में दिखाया गया है कि जाह्नवी कपूर यानी गुंजन सक्सेना एक महिला पायलट बनना चाहती है, और इसके लिए किस तरह वह हर परेशानी का सामना करतीं हैं और कैसे पहली महिला पायलट बन कर सभी लड़कीयों के लिए एक प्रेरणा बनती है.

बता दें सुशांत की मौत के बाद ही बॉलीवुड में नेपोटिज्म की लड़ाई शुरू हुई थी. वहीं दिल बेचारा को उनकी मौत के बाद रिलीज किए जाने के पर IMDB ने इस फिल्म को 9.8 रेटिंग्स दी थी, साथ ही यह फिल्म सुशांत की सबसे ज्यादा देखी जाने वाली फिल्म बना गयी है.

मुस्कान अब्बासी