Sat. Apr 20th, 2024

It’s All About Cinema

Independence Day पर देखें ये फिल्में जो बयां करती है देशभक्ति की सच्ची दास्तां

1 min read
independence day

आज 15 अगस्त है हमारे देश का स्वतंत्रता दिवस ( Independence Day ). इस साल देश अपना 74वां स्वतंत्रता दिवस मनाएगा. आज का दिन हर देशवासी के लिए गर्व का दिन होता है इस दिन हम तिरंगे के सम्मान के साथ वीर क्रांतिकारियों को भी याद करते हैं. देशभक्ति से जुड़ी ऐसी कई फिल्में हैं जो लोगों में एक अलग उत्साह जगाती हैं. आइए बताते है आपको ऐसी फिल्मों के बारे में जो लोगों में देशभक्ति की एक अलख जगाती हैं.

तिरंगा

“शेखचिल्ली की तरह दिन में सपने देखना छोड़ दो गेंडास्वामी हम आंखों से सुरमा नही आंखें ही चुरा लेते हैं ” सुपरस्टार राजकुमार और नाना पाटेकर की एक्टिंग ने इस फ़िल्म को एक अलग ही रूप दे दिया था. रिपोर्ट्स के मुताबिक 1993 में रिलीज हुई इस फ़िल्म ने 12 करोड़ का बिजनेस किया था.

बॉर्डर

independence day


साल 1997 में जे.पी.दत्ता के निर्देशन में बनी फिल्म ‘बॉर्डर’ भारत-पाकिस्तान 1971 (लोंगेवाला) युद्ध पर आधारित है. जब बात पाकिस्तान की आती है तो लोगों में अलग उत्साह दिखता है. इस फिल्म में सनी देओल , जैकी श्रॉफ ,सुनील शेट्टी, अक्षय खन्ना जैसे दिग्गज अभिनेता थे जिन्होंने अपने अभिनय से चार चांद लगा दिए थे. फिल्म का संगीत भी लोगों के दिलों में देशभक्ति जगा देता है.

क्रांति

मनोज कुमार जी की फिल्में देशभक्ति का प्रतीक होती थी. साल 1981 में आई क्रांति ऐसी ही देशभक्ति से पूर्ण फिल्म थी. इसमे दिलीप कुमार , शशि कपूर , हेमा मालिनी , शत्रुघ्न सिन्हा , परवीन बॉबी जैसे दिग्गज सितारे थे जिनके अभिनय ने देशभक्ति की एक अलख जगा दी थी.

एलओसी कारगिल

फिल्म बॉर्डर के सफल निर्देशन के बाद जे.पी. दत्ता ने साल 2003 में फिल्म ‘ एलओसी कारगिल ‘ बनाई. जो 1999 में भारत-पाकिस्तान कारगिल युद्ध पर आधारित थी. बॉर्डर की तरह इस फिल्म में भी कई दिग्गज एक्टर्स थे. ये फिल्म कहीं ना कहीं रोम रोम में हलचल पैदा कर देती है.

द लीजेंड ऑफ भगत सिंह

independence day

ये फिल्म 23 वर्ष की उम्र में बलिदान देने वाले , अपनी वीरता से ब्रिटिश सरकार को हिलाकर रख देने वाले वीर भगत सिंह के जीवन पर आधारित है. साल 2002 में राजकुमार संतोषी निर्देशित फिल्म जिसमे अभिनेता अजय देवगन ने अपने शानदार अभिनय से लोगों के बीच फिर से भगत सिंह को ज़िंदा कर दिया था. ये लोगों के दिल को छूने के साथ युवाओं के लिए प्रेरणादायी फिल्म थी. एआर रहमान के संगीत ने फिल्म में चार चांद लगा दिए थे.

मंगल पांडे – द राइजिंग

यह फिल्म पहले स्वतंत्रता सिपाही मंगल पांडे के जीवन पर आधारित है. साल 2005 में केतन मेहता निर्देशित फिल्म जिसमे आमिर खान के जबरदस्त अभिनय ने लोगों के अंदर एक क्रांति जगा दी थी. ब्रिटिश साम्राज्य के खिलाफ क्रांति की आवाज उठाने से लेकर बलिदान देने तक क्रांतिकारी मंगल पांडे के वीर चरित्र को दिखाया गया है.

रंग दे बसंती

independence day

साल 2006 में आई राकेश ओमप्रकाश मेहरा निर्देशित ‘रंग दे बसंती’. इस फिल्म की कहानी , अभिनय , निर्देशन तीनो का कोई जोड़ नहीं था. यह फिल्म गलत के खिलाफ सोचने और उठ खड़े होने के बारे में है यह फिल्म ने सामाजिक रूप से बहुत प्रभावी थी. फिल्म में सभी के अभिनय एवं संगीत ने लोगों को अंदर तक हिला दिया था. इस independence day फिल्म का एक बार फिर दीदार कर सकते हैं.

चक दे इंडिया

साल 2007 में यशराज फिल्म्स द्वारा बनाई फिल्म ‘चक दे इंडिया’ आई. ये फिल्म राष्ट्रीय खेल हॉकी पर आधारित थी. जिसमे मुख्य किरदार में शाहरुख खान थे जो रोमांटिक किरदार छोड़ एक महिला हॉकी टीम के कोच बने थे. इस फिल्म ने सामाजिक पक्षपात को भी प्रभावित किया. ये संदेश दिया कि यदि महिलाओं का साथ दिया जाए तो कोई ऐसी जगह नही जहां वो देश का नाम ऊंचा ना कर सकें. इस फिल्म में इंडियन महिला हॉकी टीम वर्ल्ड कप जीत कर लाती है फिल्म का निर्देशन , अभिनय शानदार था.

परमाणु: द स्टोरी ऑफ पोखरण

independence day

मई 1998 में भारत ने राजस्थान स्थित पोखरण में परमाणु परीक्षण कर विश्व मे अपने शक्तिशाली होने का संदेश दिया था. साल 2018 में निर्देशक अभिषेक शर्मा ने एक विषय चुना जो सच्ची घटना के साथ देशप्रेम से भरा हुआ था. ये देश के लिए गर्व का समय था ये फिल्म एक सफल कहानी , निर्देशन के साथ दिल के छू लेगी और आपके अंदर के देशप्रेम को जगा देगी.

उरी ‘द सर्जिकल स्ट्राइक’

independence day

साल 2016 में आई ऐसी फिल्म जिसको देख भारतीय सेना के लिए मन मे सम्मान और बढ़ जाता है. ये उरी में भारतीय सेना के कैम्प पर हुए हमले पर आधारित थी जिसके 11 दिन बाद सेना सफलतापूर्वक सर्जिकल स्ट्राइक करती है और शहीद जवानों की शहादत का बदला लेती है. ये फिल्म हर देखने वाले के रोंगटे खड़े कर दें और आंखों को नम कर दे.

ये सभी ऐसी शानदार फिल्में है जिन्हें अगर देखने बैठ गए तो मानिए टीवी के रिमोट को तो आप भूल ही जायेंगे. आज आप इन सभी फिल्मों को एन्जॉय करें.

आप सभी को FILMANIA ENTERTAINMENT की तरफ से स्वतंत्रता दिवस (independence day) की हार्दिक शुभकामनाएं

-अमित चौरसिया