Fri. Mar 29th, 2024

It’s All About Cinema

गायक सोनू निगम ने म्यूजिक इंडस्ट्री के खोले कई राज, कहा- इस इंडस्ट्री से भी मर सकता है कोई

1 min read

– रूमा सिंह

बॉलीवुड गलियारे में सुशांत के आसमायिक निधन के बाद से हंगामा मचा हुआ है. उनके निधन के बाद बॉलीवुड से जुड़े कई राज का धीरे-धीरे खुलासा होते जा रहा है. बड़े-बड़े डायरेक्टर, प्रोड्यूसर इंडस्ट्री में चल रहे नेपोटिज्म के खिलाफ अपनी आवाज उठा रहे हैं. अब म्यूजिक इंडस्ट्री से सोनू निगम ने भी आर्टिस्ट के बदहाल स्थिति के मुद्दा को उठाया है.

सोनू निगम ने अपने इंस्टाग्राम पर गुरुवार रात एक वीडियो पोस्ट कर सुशांत के बारे में बात करते हुए एक सुपरस्टार का नाम लिए बिना आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि वह इंडस्ट्री में आए नए लोगों की कैरियर बर्बाद करते हैं और उसे परेशान करते हैं.

View this post on Instagram

You might soon hear about Suicides in the Music Industry.

A post shared by Sonu Nigam (@sonunigamofficial) on

आगे वह अपने वीडियो में कहते हैं कि फिल्म इंडस्ट्री से ज्यादा माफिया म्यूजिक इंडस्ट्री में हैं. मैं समझ सकता हूं कि बिजनेस करना जरूरी है लेकिन इतना नहीं कि किसी का करियर बर्बाद करे दें. मैं कम उम्र में आया था तो इस स्थिति से बाहर निकल आया लेकिन आज कई ऐसे नवयुवक है जो म्यूजिक कंपोज करना चाहते हैं लेकिन म्यूजिक इंडस्ट्री यह बोलकर नहीं लेती कि यह हमारा आर्टिस्ट नहीं है.

आखिर में सोनू कहते हैं कि आज जिस बड़े स्टार पर उंगली उठाई जा रही है. वह अपनी ताकत का इस्तेमाल कर अरिजीत सिंह के साथ भी ऐसा कर चुका है. मैं म्यूजिक इंडस्ट्री से गुजारिश करता हूं कि आज एक एक्टर मरा है. कल म्यूजिक इंडस्ट्री से भी कोई मर सकता है. दुर्भाग्यवश ! मुझे यह कहना पड़ रहा है कि फिल्म इंडस्ट्री से ज्यादा माफिया म्यूजिक इंडस्ट्री में मौजूद हैं.