Thu. Oct 10th, 2024

It’s All About Cinema

एक्सेल एंटरटेनमेंट ने जारी किया फुकरे 3 (Fukrey 3) का कैरेक्टर पोस्टर

1 min read

  • मुंबई ब्यूरो

हाल में एक्सेल एंटरटेनमेंट की अपकमिंग फिल्म फुकरे 3 ( Fukrey 3) की रिलीज का ऐलान हुआ है जो 28 सितंबर, 2023 सिनेमाघरों में दस्तक देगी. इस घोषणा के बाद से ही फुकरे फैन्स के बीच खुशी की लहर दौड़ पड़ी.

Film Review: Dream Girl2

अब फिल्म से हनी, चूचा, लाली, भोली पंजाबन और पंडित जी के कैरेक्टर पोस्टर की झलक ने उनके उत्साह को सातवें आसमान पर पहुंचा दिया है.

Fukrey 3

इन पोस्टरों ने उन लोगों की प्रत्याशा को और बढ़ा दिया है जो 5 सितंबर को ट्रेलर आने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, खासकर जब इसे शाहरुख खान की “जवान” के साथ जोड़ा गया है, जो कि साल की सबसे बड़ी एक्शन फिल्म है.

Fukrey 3

रितेश सिधवानी और फरहान अख्तर की एक्सेल एंटरटेनमेंट अपने आइकोनिक दोस्त और दोस्ती वाली फिल्मों के लिए फेमस है.

filmania youtube

अब उनके पास फैन्स के फुकरे 3 (Fukrey 3) में कुछ खास है. ये फिल्म 28 सितंबर 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

1 thought on “एक्सेल एंटरटेनमेंट ने जारी किया फुकरे 3 (Fukrey 3) का कैरेक्टर पोस्टर

Comments are closed.