Fri. Mar 29th, 2024

It’s All About Cinema

फिल्म गुलाबो सिताबो को केआरके ने बताया कचरे का ढेर, निर्देशक शूजित ने दिया करारा जवाब


– रुमा सिंह

बॉलीवुड एक्टर कमाल राशिद खान अक्सर अपने विवादित बयान को लेकर चर्चा में रहते हैं. हाल ही में वह हमेशा की तरह अपने ट्विटर अकाउंट पर मूवी रिव्यू लिखते हुए शूजीत सरकार द्वारा डायरेक्ट की गयी 12 जून को रिलीज हुई फिल्म गुलाबो सिताबो का मजाक उड़ाया है. अमेजन पर रिलीज हुई यह फिल्म दर्शकों द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है. वहीं कमाल राशिद खान ने इसे ‘कचरे का ढेर’ बताया है, जिस पर फिल्म डायरेक्टर शूजित सरकार ने उनके द्वारा उड़ाए गए मजाक पर करारा जवाब दिया है.

अमिताभ बच्चन और आयुष्मान खुराना की फिल्म गुलाबो सिताबो पर समीक्षा लिखते हुए कमाल राशिद खान ने कहा गुलाबो सिताबो क्या कचरे का ढेर है? इतनी गंदी और गरीब फिल्म तो 1965 में भी नहीं बनी होगी. मैं बस डायरेक्टर साहब शूजित सरकार से पूछना चाहता हूं कि सर क्या करना चाह रहे थे? देखने वालों के रूह निकालना चाहते थे क्या?खैर, इस फिल्म को थिएटर में नहीं लाने के लिए शुक्रिया!

केआरके द्वारा की गई टिप्पणी पर करारा जवाब देते हुए डायरेक्टर शूजित सरकार ने कहा कि सर आप मेरी हर फिल्म को इतना प्यार देते हैं कि मैं आपका टेक्स्ट पढ़कर ही गदगद हो जाता हूं. गुलाबो सिताबो फिल्म देखने के लिए आपका शुक्रिया. अगली फिल्म में फिर से मिलेंगे यहीं पर.

गौरतलब है कि यह फिल्म 12 जून 2020 को थियेटर में रिलीज होनी थी, लेकिन कोरोना वायरस व लॉकडाउन को देखते हुए इसे थिएटर में ना रिलीज करके ओटीटी प्लेटफार्म अमेज़न प्राइम पर शेयर किया गया है.