Fri. Apr 26th, 2024

It’s All About Cinema

Feroz खान ने की थी जब पाकिस्तान में भारत की तारीफ, लग गई थी एंट्री पर बैन

1 min read

हम सब इस बात से वाकिफ हैं कि भारत और पाकिस्तान के रिश्ते कहीं ना कहीं एक दूसरे से ताल्लुक नहीं रखते हैं. हर दिन भारत-पाकिस्तान से जुड़े कोई कोई ना कोई मामला सामने आता है. इसी कड़ी में बॉलीवुड के निर्देशक, निर्माता, संपादक और अभिनेता Feroz खान के पाकिस्तान में आयोजित एक इवेंट में हुए एक घटना की बड़ी खबर सामने आई है. इस इवेंट में बॉलीवुड की अभिनेत्री मनीषा कोइराला और निर्माता महेश भट्ट भी मौजूद थे. अभिनेता फिरोज खान 2006 में अपने निधन से पहले अपने भाई निर्देशक अकबर खान की फिल्म ‘ताजमहल’ के प्रमोशन के लिए पाकिस्तान के लाहौर में गए थे.

 Feroz filmania magazine http://www.filmaniaentertainment.com/magazine/

फिरोज ने कहा था पाकिस्तान के खिलाफ

एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक बॉलीवुड के अभिनेता Feroz खान को एक इवेंट के दौरान उन्हें भारत छोड़ने पर कहा गया था तो इस में उन्होंने जवाब में कहा था कि “इंडिया एक सेकुलर देश है. वहां मुस्लिम तरक्की कर रहे हैं. हमारे राष्ट्रपति मुस्लिम हैं, प्रधानमंत्री सिख हैं. पाकिस्तान इस्लाम के नाम पर बनाया गया. लेकिन देखो कैसे यहां मुस्लिम ही मुस्लिम को काट रहे हैं”. उसी इवेंट में मौजूद मनीषा कोइराला कुछ झिझक रही थी तो एंकर ने कहा कि “मैम आप कांप रही हैं…इसलिए मैं आपसे सवाल नहीं पूछूंगा”. इस बात पर नाराज फिरोज ने एंकर को कह दिया कि “बेहतर होगा कि तुम एक्ट्रेस से माफी मांग लो, वरना मैं तुम्हारी ऐसी-तैसी कर दूंगा”.

पाकिस्तान से फिरोज को कर दिया गया था बैन

इवेंट के दौरान महेश भट्ट ने एंकर और सारे मेहमानों से Feroz खान के तरफ से माफी भी मांगी थी. महेश ने माफी मांगते हुए कहा था कि “खान के व्यवहार के लिए मैं फख्र-ए-आलम और पाकिस्तानी आवाम से माफी मांगता हूं. उम्मीद है कि वह हमें माफ कर देंगे”. लेकिन इवेंट में आए सारे अतिथि, फिरोज के इस व्यव्हार से काफी नाराज हुए जिसके चलते उन्हें पाकिस्तान पर आने से माना कर दिया गया था. तब पाकिस्तान के हाई कमिश्नर को पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ के आदेश पर फिरोज को पाकिस्तान का वीजा ना दिया जाने को भी कहा गया था. गौरतलब है की 27 अप्रैल 2009 को बेंगलुरु में लंग कैंसर के दौरान फिरोज का निधन हुआ था.

ये भी पढ़े, महेश भट्ट की फिल्म सड़क-2 पर भड़के फैंस, ट्विटर पर बॉयकॉट की अपील

Divyani Paul