Thu. Apr 25th, 2024

It’s All About Cinema

फेक न्यूज़ फैलाने वालों पर भड़के अक्षय कुमार

1 min read

– रूमा सिंह

कोरोना वायरस संकट के कारण पूरे देश में लॉकडाउन जारी है. इस दौरान सोशल मीडिया पर तमाम तरह की फर्जी खबरें चल रही है.बहुत से लोग आंख बंद कर उन खबरों पर विश्वास भी कर रहे हैं. हाल ही में कोरोना वायरस संबंधित कई खबरों के प्रति जांच पड़ताल करने पर खबर फर्जी निकली है.

ऐसे ही फेक न्यूज़ के चपेट में बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार भी आ चुके हैं. एक खबर में दावा किया गया है कि अक्षय ने अपनी बहन अल्का भाटिया और उनके दो बच्चों के यात्रा के लिए प्राइवेट चार्टर प्लेन बुक किया था. जिसके बाद तरह-तरह की बात सोशल मीडिया में चलने लगी. हालांकि अभिनेता अक्षय कुमार ने इस खबर का खंडन करते हुए पूरी तरह झूठ बताया है .

अक्षय ने अपनी टि्वटर हैंडल से ट्वीट करते हुए बताया है कि यह खबर पूरी तरह से गलत है. जिसमें दावा किया गया है कि मैंने अपनी बहन और उसके दोनों बच्चों के लिए फ्लाइट बुक किया है बल्कि सच्चाई तो यह है कि लॉकडाउन लगने के बाद वह कहीं भी नहीं गई है और उसका एक ही बच्चा है न कि दो. साथ ही अभिनेता अक्षय कुमार ने चेतावनी दी है कि ऐसी भ्रामक खबर फैलाने वालों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही करेंगे.