Thu. May 9th, 2024

It’s All About Cinema

Eye opening है विवेक अग्निहोत्री की फिल्म “The Vaccine War”

1 min read

  • Agrita Wahi

फिल्म: द वैक्सीन वार (The Vaccine War)
कलाकार: अनुपम खेर
नाना पाटेकर
पल्लवी जोशी
गिरिजा ऑक
निविदा भट्टाचार्य
निर्देशक: विवेक अग्निहोत्री
निर्माता : विवेक अग्निहोत्री
रिलीज डेट : 28 सितंबर 2023

स्टार: **** (4)

कहते है जब खुद पर विश्वास हो और मेहनत करने की लगन हो तब सब कुछ मुमकिन है. ऐसा ही कुछ दर्शाती है सिनेमाघर में आई नई फिल्म ‘The Vaccine War’.
विवेक अग्निहोत्र बनाई ये फिल्म दिखाती है कि कैसे आत्मनिर्भर बन भारत ने अपने दम पर Covaxin का निर्माण किया था. एक तरफ जब दुनिया corona virus से लड़ाई में जिंदगी बचाने की जद्दोजहद कर रही थी, us वक्त हमारे देश के वैज्ञानिक इस ना दिखने वाले दुश्मन को खत्म करने के लिए वैक्सीन तैयार करने की जंग लड़ रहे थे. इस फिल्म का फोकस इंडियन साइंटिस्ट द्वारा 2020 मे आए Corona वायरस की वैक्सीन बनाते वक्त आई परेशानियों से देश के लोगों को रूबरू कराना है.

The vaccine war

क्या है कहानी :-
फिल्म द वैक्सीन वार एक ट्रू स्टोरी है जो यह बताती है कि कैसे भारतीय वैज्ञानिकों ने बिना किसी Foreign मदद से Vaccine का निर्माण किया.

फिल्म नाना पाटेकर के किरदार से शुरू होती है जिन्होंने ICMR के हेड बलराम भार्गव का किरदार निभाया है. फिल्म का हर सीक्वेंस काफी उम्दा है, जिस वजह से फिल्म देखते वक्त दर्शकों का इंटरेस्ट निश्चित ही हर सीन के बाद बढ़ता जाएगा. The Vaccine War से यह मालूम हुआ किन कठिनाइयों में साइंटिस्ट दिन-रात इसका इलाज खोजने में डटे थे. फिल्म में पल्लवी जोशी और अनुपम खेर भी प्रमुख भूमिका निभाते दिख रहे हैं. ऐक्ट्रेस राइमा सेन ने जर्नलिस्ट रोहिणी सिंह धूलिया की भूमिका निभाई , यह फिल्म का प्रमुख नेगेटिव किरदार था जो कि सरकार के सख्त खिलाफ थी. इन्होंने बहुत सी गलत खबरें पब्लिश की, लोगों को गुमराह किया और ICMR के हर फैसले पर उंगली उठाई. ये वो लोग थे जो covid जैसे वायरस के साथ साथ देश और स्वदेशी वैक्सीन निर्माण के खिलाफ साजिश रच रहे थे.

क्यों देखनी चाहिए फिल्म:-
The Vaccine War पहली Bio-Science फिल्म है. यह वह सच्ची अनसुनी कहानी है जो यह दिखाती है कि Covaxin दवा बनाने के पीछे कितने संघर्ष किए गए हैं ओर क्यों भारत ने Foreign वैक्सीन न लेने का फैसला लिया.

जबतक टाइगर मरा नहीं, तबतक टाइगर हारा नहीं: टाइगर (Tiger 3) ने भेजा मैसेज

विवेक अग्निहोत्र की इस फिल्म से नाना पाटेकर ने करीब 5 साल बाद बड़े पर्दे पर comeback किया. यह फिल्म आप और हम जैसे लोगों को साइंटिस्ट की कड़ी मेहनत को दिखाती है और सिखाती है “If you have good intentions you will be succeed” -Balram Bharghav ( नाना पाटेकर रोल).

इस फिल्म को देखने के बाद हमें अपनी Indian Science Team और डॉक्टर्स पर गर्व महसूस होगा, और इस जज्बे का एहसास भी अंदर पैदा होगा कि India can do anything. इसलिए यह एक मस्ट वॉच फिल्म है.

1 thought on “Eye opening है विवेक अग्निहोत्री की फिल्म “The Vaccine War”

Comments are closed.