Sat. Apr 20th, 2024

It’s All About Cinema

ED ने रिया चक्रवर्ती को भेजा समन, 7 अगस्त को होगी पूछताछ

1 min read

सुशांत सिंह राजपूत मामले में बुधवार को सुप्रीम कोर्ट से रिया चक्रवर्ती की अर्जी को खारिज कर दिया गया. बिहार पुलिस को रिया से पूछताछ करने की अनुमति भी दे दी गई है. वहीं ED ने मनी लॉन्ड्रिंग के केस में एक समन भेज कर रिया चक्रवर्ती को 7 अगस्त को पेश होने के लिए कहा है. रिया चक्रवर्ती पर सुशांत के 15 करोड़ हड़पने का आरोप लगा है.

filmania magazine http://www.filmaniaentertainment.com/magazine/ ED

रिया चक्रवर्ती को है सुशांत के अकाउंट की जानकारी

प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने सुशांत मामले में रिया चक्रवर्ती पर मनी लॉन्ड्रिंग के तहत केस दर्ज करा था. जिसमें अब रिया चक्रवर्ती को शुक्रवार को पेश होने के लिए कहा गया है. इससे पहले भी ED ने रिया चक्रवर्ती के चार्टर्ड अकाउंट से पूछताछ की थी. इस वक्त सुशांत की सारी चीजों पर नजर रखी जा रही है. और उनके सारे अकाउंट बैंक बैलेंस की जानकारी भी ली जा रही है. जिसमें रिया चक्रवर्ती से 7 अगस्त को पूछताछ होगी. हाल ही में हुई छानबीन के दौरान पता चला था कि रिया को सुशांत के बैंक अकाउंट और उनके सारे पासवर्ड पता थे. और रिया सुशांत के पैसो से ही अपना सारा खर्च चलाती थी.

ये भी पढ़े, Sushant Case सीबीआई को ट्रांसफर होते ही अंकिता लोखंडे ने शेयर किया पोस्ट, लिखा- जिस पल का हमें इंतजार था वह आ गया

केंद्र सरकार ने दी सीबीआई जांच की अनुमति

रिया चक्रवर्ती पर सुशांत के पैसों से लेकर उनके मोबाइल लैपटॉप और कई जरूरी कागजात जब्त करने के आरोप लगाए गए हैं. और रिया को सुशांत की मौत का जिम्मेदार भी ठहराया जा रहा है. पर लोग सुशांत के लिए सीबीआई जांच की मांग कर रहे थे. वहीं बुधवार को केंद्र सरकार ने मांग को स्वीकार करते हुए केस को सीबीआई जांच की इजाजत दे दी है. रिया पर अब दबाव बढ़ता जा रहा है.

मुस्कान अब्बासी