दिवगंत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत मामले में Drugs एंगल सामने आने के बाद ड्रग को लेकर जांच कर रही नारकोटिक्स ब्यूरो टीम ने इस मामले में अब तक कई आरोपी को गिरफ्तार कर चुकी है. वहीं लगातार जांच प्रक्रिया अभी जारी है. लेकिन इसी बीच एक बड़ी खबर सामने आई है कि इस जांच पड़ताल के दौरान सुशांत सिंह राजपूत की छवि को काफी नुकसान पहुंचा है. जिसको सुधारने के लिए एनसीबी के पास निर्देश आए हैं. सूत्र बताते हैं कि इस मामले में इसी बीच यह साफ हो गया है कि तीन मशहूर अभिनेत्रियां सारा अली खान, दीपिका पादुकोण, श्रद्धा कपूर के खिलाफ एनसीबी को कोई सबूत नहीं मिल पाया है. जिस कारण उनको आरोपी साबित नहीं की जा सकती है.
सुशांत के छवि को हुआ है नुकसान
एनसीबी द्वारा Drugs मामले की जांच प्रक्रिया के दौरान अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के छवि को काफी नुकसान पहुंची है. सुशांत के निधन के पहले अभिनेता की छवि काफी अलग हुआ करती थी लेकिन निधन के बाद उनकी छवि को Drugs के कारण काफी नुकसान हुई है. सुशांत बॉलीवुड के ऐसे अभिनेता थे जिनके पास आगे की तमाम योजनाएं थीं साथ ही वाह अध्यात्मिक विचार के रखने वाले व्यक्तित्व के थे. लेकिन ड्रग्स मामले के कारण उनकी छवि को एक नशेबाज तौर पर सामने लाया जा रहा है. एनसीबी ने ड्रग्स से जुड़े मामले में जिस तरह से सारा अली खान, श्रद्धा कपूर, दीपिका पादुकोण की नाम सामने आई है उसमें भी काफी सुशांत की छवि को ही नुकसान पहुंचा है. हालांकि इसी बीच तीनों अभिनेत्रियों के खिलाफ एनसीबी को कोई सबूत नहीं मिल पाई है.
सीबीआई जांच से संतुष्ट नहीं परिवार
सुशांत के निधन के बाद से लगातार उनके न्याय के लिए सीबीआई जांच की मांग की जा रही थी. वहीं सीबीआई द्वारा इस केस में जांच पड़ताल भी की गई. लेकिन परिवार द्वारा कहा जा रहा है कि सीबीआई जांच से वह अब संतुष्ट नहीं है. यह केस अब सिर्फ ड्रग्स मामले में रह गया है. जिस कारण सुशांत के केस में जांच प्रक्रिया सही से नहीं हो पा रही है. बता दे आज सुशांत के पिता के के सिंह ने बिहार के सीएम नीतीश कुमार से आज मुलाकात की है.
ये भी पढ़े, Deepika पादुकोण के साथ काम कर चुके 3 सुपरस्टार से एनसीबी करेगी पूछताछ