Drugs को लेकर एनसीबी की बड़ी कार्यवाई, मुंबई और गोवा के सात ठिकानों पर की गई छापेमारी
1 min readसुशांत सिंह राजपूत केस में Drugs एंगल सामने आने के बाद कई लोगों की गिरफ्तारी हुई है, तो वहीं शनिवार को एनसीबी ने मुंबई और गोवा के साथ ठिकानों पर छापा मारा है. यह छापा इसलिए मारा गया है क्योंकि बताया जा रहा है कि इन जगहों से ड्रग्स की खरीदारी की जाती है. इसी बीच खबर आई है कि मामले को आगे बढ़ाते हुए कार्यवाई को लेकर एनसीबी अपने मुंबई स्थित कार्यालय में उच्च स्तरीय बैठक करेगी. जहां आगे की कार्य प्रक्रिया को लेकर बातचीत की जाएगी.
पूछताछ के दौरान रिया ने कबूली कई बातें
मीडिया रिपोर्ट्स में ये दावा किया जा रहा है कि एनसीबी द्वारा पूछताछ के दौरान रिया चक्रवर्ती ने कई बातों को कबूला हैं. जहां उन्होंने यह भी बताया हैं कि बॉलीवुड के 80% लोग ड्रग्स का सेवन करते हैं. रिया ने यह भी कहा हैं कि अभिनेत्री सारा अली खान और रकुल प्रीत, डिजाइनर सिमोन खंबाटा, सुशांत के दोस्त और पूर्व प्रबंधक रोहिणी अय्यर और फिल्म निर्माता मुकेश छाबड़ा ने नशीले पदार्थों का सेवन किया है. एनसीबी जल्द ही सबको समन भेजकर पूछताछ कर सकती है. हालांकि एनसीबी ने बॉलीवुड में आए नामों को लेकर बात करते हुए कहा हैं कि यह सभी नाम जो रिया चक्रवर्ती ने अपने पूछताछ के दौरान बताया है, सब बॉलीवुड के बी श्रेणी कलाकार में आते हैं. यह सभी Drugs का सेवन और खरीदारी करते हैं. इन सब को देखते हुए ही एनसीबी ने मुंबई और गोवा के सात ठिकानों पर छापेमारी की हैं.
लॉकडाउन के दौरान की गई थी ड्रग्स की खरीदारी
एनसीबी ने यह भी खुलासा किया हैं कि दीपेश सावंत और शोविक ने अपने बयान देते हुए कहा है कि वह लॉकडाउन के दौरान ड्रग्स की खरीदारी किया करते थे. Drugs उन तक पहुंचाने के लिए वह कुरियर सेवा का इस्तेमाल करते थे. जिसके बाद एनसीबी ने कुरियर सेवा को भी समन भेजकर पूछताछ की. कुरियर वाले व्यक्ति ने अपने बयान में यह बात कबूल किया हैं कि दीपेश सावंत द्वारा दिए गए समान को उन्होंने शोविक चक्रवर्ती तक पहुंचाया है.
ये भी पढ़े, क्या NCB की रडार पर हैं करण जौहर? भेजा जा सकता है समन !