Sat. Sep 7th, 2024

It’s All About Cinema

Drugs Case में रिया चक्रवर्ती को मिली जमानत, लगभग एक महीने बाद जेल आएंगी बाहर

1 min read

Drugs Case में आरोपी रिया चक्रवर्ती को आज बॉम्बे हाईकोर्ट से जमानत मिल गयी. जमानत के साथ रिया को कुछ शर्तों का सख्ती से पालन करने का आदेश भी दिया गया है. रिया को 1 लाख के मुचलके पर जमानत मिली है. पिछले एक महीने जेल में गुजरने के बाद रिया के लिए बड़ी राहत मिली. रिया के साथ सैमुएल मिरांडा ने भी जमानत की अर्जी दी थी और उन्हें भी जमानत मिल गयी है.

लगभग एक महीने रहीं जेल

रिया चक्रवर्ती पिछले एक महीने से सुशांत सिंह मौत मामले से निकले Drugs Case के कारण जेल में थी. एनसीबी ने उन्हें और उनके भाई को मुख्य आरोपी बनाया है. सेशन कोर्ट द्वारा रिया की ज्यूडिशियल कस्टडी 14 दिन बढ़ा कर 20 अक्टूबर तक कर दिया गया था. दो बार सेशन कोर्ट से जमानत की अर्जी खारिज होने के बाद उन्होंने हाई कोर्ट में अपील की थी. इस बार उन्हें हाई कोर्ट से बड़ी राहत मिली और उनकी बेल की अर्जी स्वीकार कर ली गई.

बॉम्बे हाईकोर्ट की शर्तें

रिया के सामने ये शर्तें रखी गईं हैं कि वो अगले 10 दिन पुलिस स्टेशन में अपनी हाज़िरी दर्ज करवाएंगी. बिना जांच अधिकारी को बताए शहर से बाहर नहीं जाएंगी. बिना कोर्ट की इजाजत के विदेश यात्रा नहीं कर सकती हैं. इन्हीं सब शर्तों पर उन्हें जमानत दी गयी है. हालांकि उनके भाई शोविक चक्रवर्ती को जमानत नहीं मिल पाई. उन्हें अभी भी जेल में ही रहना हॉग. एनसीबी अभी भी रिया के कस्टडी के पक्ष में थी उसे लगता है कि जमानत मिलने से Drugs Case की जांच में दिक्कतें आ सकती हैं.

ये भी पढ़ें- फिल्मेनिया मैगज़ीन का अक्टूबर एडिशन

बता दें, सुशांत सिंह राजपूत की मृत्यु की जांच के दौरान ही ड्रग्स का एंगल सामने आया था जिसमें अभी तक बॉलीवुड के कई बड़े नाम सामने आ चुके हैं. दीपिका पादुकोण, श्रद्धा कपूर, सारा अली खान, रकुलप्रीत जैसी बड़ी अभिनेत्रियों से पूछताछ भी हो चुकी है.