Disney Hotstar पर रिलीज़ होगी सुशांत की आखिरी फिल्म ‘दिल बेचारा’, फ्री में देख सकेंगे दर्शक
1 min readदिवगंत सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या की खबर से हर किसी को सदमा लगा है. सोशल मीडिया पर उनके फैंस उनके लिए न्याय की मांग कर रहे हैं. ऐसा कोई दिन नहीं हुआ है जब सुशांत के फैंस उन्हें इन दौरान याद ना किया हो. ऐसे में सुशांत की आखिरी फिल्म दिल बेचारा के मेकर्स ने उनके फैंस के लिए एक सरप्राइज के साथ फिल्म की रिलीज डेट तय कर दी गई है. 24 जुलाई को यह फिल्म Disney Hotstar पर रिलीज की जायेगी.
दुनिया भर के दर्शक फ्री में देख सकेंगे
सुशांत की आखिरी फिल्म दिल बेचारा का प्रसारण मोबाइल पर की जा रही है जो ओटीटी प्लेटफॉर्म पर 24 जुलाई से मौजूद होंगी. इस फिल्म के मेकर्स ने उनके फैंस के लिए सरप्राइज यह रखी है कि किसी को भी किसी तरह की कोई फीस या मेंबरशिप नहीं देनी है. Disney Hotstar पर इस फिल्म को दुनिया भर के दर्शक देख सकेंगे.
दिल बेचारा हॉलीवुड फिल्म द फॉल्ट इन आवर स्टार्स की रिमेक है. जिसका निर्देशन जाने-माने कास्टिंग डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा ने किया है. इससे पहले भी सुशांत की पहली फिल्म काय पो चे को में मुकेश बतौर कास्टिंग डायरेक्टर जुड़े थे. दिल बेचारा फिल्म में सुशांत सिंह राजपूत के साथ एक्ट्रेस संजना संघी ने मुख्य किरदार निभाया है.
मुकेश छाबड़ा ने इस फिल्म के रिलीज के ऐलान के मौके पर कहा सुशांत सिंह राजपूत सिर्फ एक डायरेक्टर के तौर पर मेरी डेब्यू फिल्म के हीरो नहीं थे बल्कि वह मेरे बहुत अच्छे दोस्त थे, जो हर वक्त मेरे साथ खड़े रहे. उन्होंने मुझसे वादा किया था कि मेरी फिल्म में जरूर काम करेंगे. हम दोनों ने साथ मिलकर कई प्लान बनाए थे मगर मैंने कभी नहीं सोचा था कि आज इस फिल्म के रिलीज पर वह मेरे साथ नहीं रहेंगे.
8 मई को सिनेमाघरों में होने वाली थी रिलीज
गौरतलब है कि यह फिल्म 8 मई को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली थी. लेकिन कोरोना वायरस व लॉकडाउन के मौजूदा स्थिति को देखते हुए इसे रिलीज नहीं की गई. हालांकि यह फिल्म अब डिजनी हॉटस्टार पर रिलीज हो रही है, जो दर्शकों को फ्री में उपलब्ध करायी जाएगी.
उल्लेखनीय है कि इस फिल्म में अभिनेता सैफ अली खान ने छोटा-सा रोल निभाया है. वैसे सुशांत के फैंस उनके इस फिल्म को बड़े पर्दे पर देखना चाहते थे जिसके लिए उन्होंने अभियान भी चलाया था.
-रुमा सिंह