द वैक्सीन वॉर के राइट्स हासिल करने के लिए Disney Hotstar ने चुकाई एक बड़ी कीमत
1 min read- मुंबई ब्यूरो
विवेक रंजन अग्निहोत्री की फिल्म द वैक्सीन वॉर ने वाकई दर्शकों के दिमाग पर अमिट छाप छोड़ी थी. इस फिल्म को लेकर आई एक नई अपडेट में अब सुनने में आया है कि Disney Hotstar को भारी रकम में फिल्म के ओटीटी राइट्स मिल सकते हैं. जी हां, लीडिंग डिजिटल एंटरटेनमेंट प्लेटफॉर्म, Disney Hotstar को द वैक्सीन वॉर के राइट्स मिल सकते हैं. हालांकि अभी तक अमाउंट का खुलासा नहीं किया गया है लेकिन कीमत को लेकर अनुमान लगाया जा रहा है कि वो कितना हो सकता है.
खैर, ये दर्शकों के लिए डिजिटल प्लेटफॉर्म पर द वैक्सीन वॉर देखने का एक अलग अनुभव होगा. इसके साथ ही ऑडियंस घर बैठे फिल्म को एंजॉय कर पाएगी. बता दें, न सिर्फ भारत में बल्कि दुनिया भर में इस फिल्म को खूब तारीफें मिली है, जहां कोविन 19 महामारी के दौरान कोवैक्सिन के विकास की भारत की सबसे बड़ी उपलब्धि की कहानी पेश करने और इसके निर्माण में शामिल वैज्ञानिकों के प्रयासों पर प्रकाश डाली गई है.
संजय मिश्रा और नीना गुप्ता स्टारर ‘vadh’ के सीक्वेल की हो रही है तैयारी, अगले साल शुटिंग होगी शुरू
पल्लवी जोशी द्वारा निर्मित इस फिल्म को हर जगह समीक्षकों द्वारा सराहा गया.