Sat. Apr 20th, 2024

It’s All About Cinema

सुशांत की आखिरी फिल्म Dil बेचारा ने बनाया रिकॉर्ड, IMDB पर मिली 10 रेटिंग

1 min read

बॉलीवुड के अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद से उनके प्रशंसक उनकी आखिरी फिल्म Dil बेचारा को लेकर बहुत ही ज़्यादा उत्साहित थे. आखिरकार फिल्म रिलीज होने के बाद लोगों ने भरपूर प्यार के साथ सुशांत के आखिरी फिल्म को एक यादगार फिल्म बना दी है. जहां यह फिल्म बड़े पर्दे पर दिखाई जाने वाली थी लेकिन कोरोना के कारण लॉकडाउन के चलते यह फिल्म ओटीटी प्लेटफार्म पर रिलीज की गई. इस फिल्म के रिलीज के बाद लोग काफी इमोशलन है और सुशांत को याद भी किए जा रहें हैं.

Dil

दिल बेचारा को मिली IMDB पर पुरे 10/10 रेटिंग

दिवगंत सुशांत सिंह राजपूत की आखिरी फिल्म 24 जुलाई शाम 7:30 को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज की गई थी. सुशांत के प्रशंसक ने उनको श्रद्धांजलि देते हुए Dil बेचारा फिल्म को IMDB पर पुरे 10/10 रेटिंग के साथ एक रिकॉर्ड बनाने की पूरी कोशिश किया है. सुशांत एक अच्छे कलाकार थे यह बात फिल्म के रिकॉर्ड तौर रेटिंग सबको साबित कर रही है. जहां ज़्यादातर लोग सोशल मीडिया में दिल बेचारा फिल्म के डायलॉग्स, सीन शेयर करते हुए नजर आ रहें हैं. वहीं कुछ लोगों के कम रेटिंग देने पर वह ट्रोल भी हो रहें हैं.

IMDB Report

ये भी पढ़े, वादा रहा दोस्त… दर्द इस दिल में जज़्ब रहेंगे, आंखें बस हंसती रहेंगी…

फिल्म का डायलॉग किया जा रहा पसंद

मुकेश छाबरा की निर्देशक में बनी फिल्म Dil बेचारा जिसमें दिवगंत सुशांत सिंह राजपूत और संजना सांघी मुख्य भूमिका के साथ-साथ कई और बड़े कलाकार भी नजर आए. यह फिल्म प्रसिद्ध उपन्यास “द फाल्ट इन ऑवर स्टार” पर आधरित दो कैंसर मरीज़ों की लव स्टोरी है. इस फिल्म से जुड़े डायलॉग्स को लोग काफी पसंद कर रहें हैं. जैसे “जन्म कब लेना और मरना कब है ये हम डिसाइड नहीं कर सकते, लेकिन कैसे जीना है वो हम कर सकते हैं”, “प्यार नींद की तरह होता है धीरे-धीरे आता है और फिर आप उसमें खो जाते हैं” और “एक था राजा, एक थी रानी, दोनों मर गए, लेकिन कहानी यहां ख़त्म नहीं होती है”.

Divyani Paul