Dev Anand का था Delhi से एक गहरा ,पुराना और खास रिश्ता
1 min read- मुंबई ब्यूरो
Dev Anand के जीवन की तमाम दिलचस्प कहानियों के साथ-साथ एक नई जानकारी सामने आई कि देव आनंद के 6 नहीं कुल 9 भाई बहन थे जिनमें से तीन बहनें Delhi ही रहती थीं. ये तथ्य कहीं भी इंटरनेट पर ना ही किसी किताब में है. देव आनंद के बड़े भाई Chetan Anand और छोटे भाई Vijay Anand भी हिंदी सिनेमा के बेहतरीन डायरेक्टर रहे हैं. Dev Sahab के जीवन के तमाम किस्से साझा किए आनंद बंधुओं के भांजे Professor Rajiv Khanna ने, जो Vasant Vihar Club और New Daily Film Foundation द्वारा आयोजित एक खास कार्यक्रम ‘An evening with Dev’ में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे थे. Professor Khanna ने देव आनंद के दिल्ली आने से जुड़े अपने बचपन के कई संस्मरण साझा किए. उन्होने देव आनंद के Lahor के गवर्नमेंट कॉलेज से 1939 में Graduation के दौरान पढ़ी उन की handwriting notebook भी दिखाई. इस कार्यक्रम का आयोजन देव आनंद की 100 वी सालगिरह के मौके पर राजधानी के प्रतिष्ठित वसंत विहार क्लब के ऑडिटोरियम में किया गया था. इस मौके पर देव आनंद के जीवन पर आधारित कुछ दिलचस्प कार्यक्रम आयोजित किए गए, जहां उनकी फिल्मों पर कुछ वीडियो रिपोर्ट्स दिखाई गईं.
Rajiv Khanna जी ने देव आनंद की फिल्म ‘गाइड’ पर आधारित एक किताब ‘Guide, The Film: Perspectives’ का भी विमोचन किया. Blue pencil द्वारा पब्लिश्ड इस पुस्तक में गाइड फिल्म के विभिन्न पहलुओं पर 14 लेखकों ने विस्तार से लिखा है कि आखिर क्यों ये फिल्म इतनी सफल हुई. इस दौरान किताब के तीन लेखक Sandeep Pahva , Antara Nanda Mandal और Bobby Singh भी मौजूद थे. एक दिलचस्प Panel Discussion का भी आयोजन हुआ, जिसे New daily Film Foundation के संस्थापक Aashish K. Singh ने संचालित किया.
इस पूरे आयोजन का एक बेहद खास पहलू रहा Dance-Drama Performance – ‘देव का ख्याल आया’. देव आनंद फैन्स सोसायटी से जुड़े संदीप पाहवा द्वारा लिखित-निर्देशित इस नाटक का मुख्य आकर्षण रहा Jaskiran और Rahul का देव आनंद के गानों पर एक्टिंग के साथ डांस. नाटक के दौरान फिल्म ‘गाइड’ के यादगार गीत ‘पिया तोसे नैना लागी रे’ पर राहुल पासवान ने कथक नृत्य किया. वसंत विहार क्लब अध्यक्ष Shankar Prasad ने देव आनंद के भांजे Rajiv Khanna को मेमेंटो देकर सम्मानित किया. पूरे कार्यक्रम का संचालन Sanjana Raj ने किया.
Akshay Kumar की ‘Mission Raniganj’ का नया पोस्टर हुआ रिलीज
कार्यक्रम का एक और प्रमुख आकर्षण देव आनंद की पुरानी फिल्मों के Original Posters की प्रदर्शनी भी रही, जिसे लोगों ने खूब सराहा. अंत में ले. जनरल शंकर प्रसाद और आशीष के सिंह ने धन्यवाद ज्ञापन किया.