Wed. Sep 27th, 2023

It’s All About Cinema

Court ने रिया चक्रवर्ती की जमानत की याचिका को किया खारिज, कहा- सबूत के साथ छेड़छाड़ हो सकता है

1 min read

ड्रग्स मामले को लेकर नारकोटिक्स ब्यूरो टीम रिया चक्रवर्ती समेत कई आरोपी को अब तक गिरफ्तार कर चुका है. बीते दिन ही रिया चक्रवर्ती की जमानत की याचिका कोर्ट में पेश की गई थी जिसे खारिज कर दी गई थी. लेकिन फिर से रिया के वकील सतीश मनशिंदे ने कोर्ट में रिया की जमानत की याचिका को पेश किया जिसे Court द्वारा खारिज कर दी गई है. साथ ही विशेष दल के कोर्ट ने कहा है कि अगर रिया को रिहा किया जाता है तो वह सतर्क हो जाएंगे और सबूत को नष्ट भी कर सकती है. इसलिए रिया को की जमानत नहीं की जाएगी उन्हें अभी हिरासत में रहना होगा.

 Court filmania magazine http://www.filmaniaentertainment.com/magazine/

रिया की याचिका हुई खारिज

आरोपी रिया चक्रवर्ती की याचिका पर सुनवाई करते हुए Court ने कई बातों को सामने रखा है. Court ने कहा है कि रिया और शोविक जांच के दौरान कई ड्रग पेडलर का नाम सामने रख रहे हैं. यह जांच अभी शुरुआती चरण में है. अगर रिया चक्रवर्ती को जमानत पर रिहा किया जाता है तो वह अभियोजन पक्ष के सबूतों से छेड़छाड़ करेगा. इसलिए, ऐसी परिस्थिति में आरोपी जमानत के हकदार नहीं हैं. वहीं अब रिया चक्रवर्ती की जमानत का कोई भी अब रास्ता नहीं दिख रहा है. रिया को फिलहाल 22 सितंबर तक भायखला जेल में ही रहनी होगी.

एनसीबी कर चुकी है इन लोगों को गिरफ्तार

सुशांत केस में ड्रग्स एंगल सामने आने के बाद एनसीबी कई लोगों की गिरफ्तारी कर चुकी है. रिया चक्रवर्ती, शौविक चक्रवर्ती, दीपेश सावंत, सैमुअल मिरांडा, जैद विलात्रा, अब्दुल बासित के नाम शामिल है. वही रिया पर ड्रग मुहैया करवाने, ड्रग पेडलर के साथ संबंध रखना, ड्रग्स के लिए पैसा देना, शोविक, सैमुअल, दीपेश सावंत को ड्रग के लिए इंस्ट्रक्शन देने का भी आरोप हैं. रिया ने एनसीबी को अपने बयान में कई बॉलीवुड सेलिब्रेटीज का भी नाम लिया है. जो ड्रग पेडलर के संपर्क में रहते हैं. साथ ही साथ सेवन भी करते हैं. हालांकि अब तक नाम की पुष्टि नहीं हुई है लेकिन सारा अली खान, रकुल प्रीत, सिमोन खमबाटा का नाम सामने आया है. बताया जा रहा है कि सारा अली खान और रिया चक्रवर्ती एक ही ड्रग पेडलर से ड्रग मुहैया करती थी.

ये भी पढ़े, Rhea को लेकर चल रहे मीडिया ट्रायल पर कई सेलेब्रिटीज़ ने लिखा पत्र, कहा- रिया को फंसाओ ड्रामा चल रहा है

रुमा सिंह