Fri. Mar 29th, 2024

It’s All About Cinema

कोरोना से जंग हार गए मशहूर संगीतकार वाजिद खान

1 min read

– रूमा सिंह

बॉलीवुड के मशहूर संगीतकार वाजिद खान के निधन से बॉलीवुड ने एक नगीने को आज खो दिया. साजिद-वाजिद दोनों भाइयों की जोड़ी ने बॉलीवुड को अनगिनत हिट गाने दिए, लेकिन आज यह जोड़ी बीच सफर में ही टूट गई. गायक-संगीतकार वाजिद खान का मात्र 42 वर्ष की उम्र में आज सुबह निधन हो गया.

वाजिद खान काफी दिनों से किडनी जैसी बीमारियों से पीड़ित थे. कुछ दिनों पहले उनकी किडनी ट्रांसप्लांट भी की गई थी, उनकी तबियत बिगड़ने पर उन्हें मुंबई के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था. एक रिपोर्ट के मुताबिक वो कोरोना पॉजिटिव भी पाए गए थे. रविवार की रात उनकी हालत बिगड़ने लगी. डॉक्टरों द्वारा कई कोशिश करने के बाद भी उन्हें बचाया नहीं जा सका.

उन्होंने अपने भाई साजिद के साथ मिलकर बॉलीवुड को कई सुपरहिट गाने दिए. वाजिद अपने संगीत की शुरुआत 1998 में सबसे पहले अपने भाई साजिद के साथ ही सलमान खान की फिल्म ‘प्यार किया तो डरना क्या ‘ से किया था

बता दे, बॉलीवुड के दबंग सलमान खान के लिए शुरुआती दिनों से ही दोनों भाइयों की जोड़ी संगीत तैयार करती रही, जिसके कारण वे सलमान खान के दिल के काफी करीबी भी रहे. अभी हाल ही में उन्होंने सलमान खान के लिए “भाई -भाई “गाने को भी कंपोज किया था.

वाजिद खान के निधन पर पूरा बॉलीवुड भावुक है. सोशल मीडिया के माध्यम से बॉलीवुड से जुड़े कई हस्तियां प्रियंका चोपड़ा, हर्षदीप कौर, रणवीर शोरे, सलीम मर्चेंट, सोनू निगम समेत कई कलाकार एवं संगीतकार उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं.