Thu. Apr 18th, 2024

It’s All About Cinema

सेलिब्रिटीज को अनफॉलो करने के बाद अब करण जौहर ने बदला अपना फोन नंबर

1 min read

Filmania


-फिल्मेनिया डेस्क

सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद तूल पकड़ते नेपोटिज्म के मामले में अब तक करण जौहर को सबसे ज्यादा आलोचना का शिकार होना पड़ा है. सुशांत को लेकर संवेदना व्यक्त करने वाले उनके इंस्टाग्राम पोस्ट के बाद वो लगातार ट्रोलर्स के निशाने पर हैं. इस बीच बिहार के मुजफ्फरपुर में करण जौहर, एकता कपूर, संजय लीला भंसाली समेत आठ लोगों पर वहां के वकील सुधीर कुमार ओझा ने एक एफआईआर भी दर्ज कराया था. लगातार हो रहे ट्रोलिंग से परेशान होकर करण ने कई सारे सेलिब्रिटीज को ट्विटर से अनफॉलो कर दिया था जिसमें आलिया भट्ट, काजोल, वरुण धवन, सिद्धार्थ मल्होत्रा समेत कई सेलेब्स शामिल थे. अपने खिलाफ देशव्यापी ट्रोल और प्रदर्शन से परेशान करण ने अब अपना फोन नंबर भी बदल दिया है.

सुशांत की डिप्रेशन के पीछे एक वजह उनकी फिल्म ड्राइव का थिएटर में रिलीज ना होकर नेटफ्लिक्स पर रिलीज होना भी माना जा रहा है, जिसके प्रोडूसर करण जौहर थे. ऐसे में उनका अचानक से फ़ोन नंबर बदल लेना भी कई सारे सवाल खड़े करता है.

खबर यह भी है कि मुजफ्फरपुर के बाद अब पटना में भी करण जौहर और सलमान खान समेत कई लोगों पर केस फाइल किया गया है. सवर्ण सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष भागवत शर्मा ने पटना के व्यवहार न्यायालय में धारा-107,109, 299 और 304 में केस किया है. इसके तहत सलमान खान, करण जौहर, एकता कपूर, साजिद नाडियाडवाला सहित कई फिल्मकारों पर सुशांत सिंह राजपूत को कॉन्सिपिरेसी के तहत कई फिल्मों से बाहर निकलवाने का आरोप लगाया गया है. सवर्ण सेना ने केस दायर करते हुए करण जौहर व सलमान खान की फिल्मों पर बिहार में आजीवन प्रतिबंध लगाने की मांग की है.