Sat. Apr 20th, 2024

It’s All About Cinema

सीबीआई को केस मिलने पर Sanjay राउत बोले- मेरा बोलना ठीक नहीं, कानून के जानकार बोलेंगे

1 min read

आज सुप्रीम कोर्ट ने सुशांत केस की जांच सीबीआई को देने का आदेश दिया है. सुशांत के फैंस और परिवार की ओर से लंबे समय से केस के लिए सीबीआई जांच की मुहिम चलाई जा रही थी. रिया की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने फैसला सुनाते हुए जांच के आदेश सीबीआई को दिए हैं. वहीं पटना में दर्ज एफआईआर को भी सही ठहराया. इस केस पर शिवसेना नेता व राज्यसभा सांसद Sanjay राउत द्वारा विवादित बयान दिए जा रहे थे. फैसले के बाद उनके सुर बदले बदले से लग रहे हैं. मीडिया से बातचीत में उन्होंने चुप्पी बनाये रखी और फैसले पर राजनीति ना करने को कहा.

 Sanjay filmania magazine http://www.filmaniaentertainment.com/magazine/

फैसले पर क्या बोले शिवसेना नेता संजय राउत?

राज्यसभा सांसद Sanjay राउत ने कहा की कानूनी फैसले के विषय में पार्टी के अंदर जो कानून के जानकार हैं, वही इसपर बात करेंगे. मेरे लिए इस पर बात करना सही नहीं है, मुम्बई पुलिस के कमिश्नर या एडवोकेट जनरल ही सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर बात कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र एक ऐसा राज्य है जहां कानून का राज है, यहां न्याय और सत्य की हमेशा जीत होती है. यहां पुलिस और शासन के लिए कानून से ऊपर कोई व्यक्ति नही है. सुशांत के केस में पहले दिन से राजनीति चल रही है हमें इस केस में राजनीति नहीं करनी चाहिए. उन्होंने कहा सरकार आदेश को पढ़कर आगे फैसला करेगी. वहीं जब उनसे पूछा गया कि बीजेपी नेता किरीट सोमैया ने महाराष्ट्र गृहमंत्री अनिल देशमुख के इस्तीफे की मांग की है इस पर उन्होंने कहा कि इस्तीफे की बात करना ठीक नहीं है, इस्तीफे की बात हुई तो बात दिल्ली तक जाएगी.

सुशांत केस में लगातार विवादित बयान देते रहें है संजय राउत

संजय राउत ने सामना में लिखे संपादकीय में कहा था कि सुशांत के उनके पिता से अच्छे संबंध नहीं थे. उनके पिता ने दूसरी शादी की थी जिससे वो दुखी भी रहते थे. इसके बाद सुशांत के मामा ने इसको झूठ बताया. सुशांत के चचेरे भाई नीरज सिंह बबलू ने मानहानि का केस करने का दावा किया था और संजय को माफी मांगने के लिए कहा था. सुशांत के परिवार की ओर से न्याय के लिए लगातार की जा रही प्रयासों पर उन्होंने कहा था कि आखिर सुशांत का परिवार चाहता क्या है. ये भी बयान उनकी तरफ से आया था कि सुशांत के परिवार को चुप बैठना चाहिए. मुम्बई पुलिस की जांच खत्म होने वाली है उन सभी नेताओं को चुप बैठना चाहिए जो इस पर राजनीति कर रहे हैं.

इस फैसले पर तो Sanjay राउत ने चुप्पी साधी हुई है. देखते है आगे महाराष्ट्र सरकार की ओर से क्या प्रतिक्रिया आती है.

ये भी पढ़े, रिव्यु पीटिशन दायर करने की बात पर सुप्रीम कोर्ट ने महाराष्ट्र सरकार को फटकारा

अमित चौरसिया