Fri. Apr 26th, 2024

It’s All About Cinema

CBI की जांच में पूछताछ हुई शुरू, सुशांत के पिता और बहनों के बयान होंगे दर्ज

1 min read

सुशांत केस को केंद्र सरकार द्वारा सीबीआई को सौंपे जाने पर लोगों में इंसाफ मिलने की उम्मीद जाग गई है. सीबीआई की टीम ने सुशांत मामले की जांच पड़ताल की शुरुआत कर दी है. केंद्र सरकार से नोटिफिकेशन जारी होते ही रिया चक्रवर्ती सहित छह लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. इसी बीच खबर आ रही है कि CBI अब पूछताछ करने जा रही है. सुशांत के पिता के के सिंह और दोनों बहनें मीतू सिंह और प्रियंका सिंह का जल्द ही बयान दर्ज किया जाएगा.

 CBI filmania magazine http://www.filmaniaentertainment.com/magazine/

इन आधारों पर सीबीआई करेगी जांच

CBI बिहार पुलिस की एफआईआर से सम्बंधित तमाम दस्तावेज ले चुकी है. बिहार सरकार के साथ भी सीबीआई ने संपर्क बिठाया हुआ है. अब सीबीआई सवाल जवाब के सिलसिले को शुरू कर सुशांत के करीबियों के बयान दर्ज करेगी. अभी सुशांत के पिता और बहनों के बयान दर्ज होंगे जिसमें यह पता लगाया जाएगा कि सुशांत के उनके साथ कैसे रिश्ते थे. और उनकी शिकायत दर्ज से जुड़ी जानकारी जुटाई जाएगी. डॉक्टरों से पुछताछ होगी और दिशा केस को ध्यान में रखते हुए जांच आगे बढ़ेगी. इसके अलावा पुलिस द्वारा जिनके बयान लिए जा चुके है उनपर भी सीबीआई अध्ययन कर रही है. फ़िलहाल सीबीआई इसमें इलेक्ट्रॉनिक सबूतों को खंगालने की और सुशांत से जुड़े लोगों के स्टेटमेंट लेकर सबूतों को जमा करने की कोशिश करेगी.

ये भी पढ़े, Sushant के मामा का बयान, संजय राउत का सुशांत के पिता पर लगाया गया दो शादी का आरोप गलत है

रिया की अर्जी पर फैसला लेगी सुप्रीम कोर्ट

हालांकि सीबीआई की जांच पर मुहर लगनी बाकी है. सुप्रीम कोर्ट रिया की याचिका दायर पर सुनवाई के दौरान अपना अहम फैसला सुनाएगी. दोनों सरकारें और पिता के जवाब पर भी सुप्रीम कोर्ट रुख करेगी. जिस बीच महाराष्ट्र सरकार ने CBI जांच में अटकलें डाल दी है. सरकार ने अपने जवाब में सीबीआई को ट्रांसफर करने को गैरकानूनी बताकर इसका विरोध किया है. अब सब कुछ सुप्रीम कोर्ट पर ही निर्भर करता है कि जांच करने के लिए किसे सौंपा जाएगा.

Simran Sachdeva