Sat. Sep 7th, 2024

It’s All About Cinema

बुरी तरह ट्रोल होने के बाद सोनाक्षी सिन्हा के साथ इन एक्टर्स ने किया अपना ट्विटर अकाउंट डिलीट

1 min read

Filmania Entertainment


-रुमा सिंह

सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद से ही सोशल मीडिया पर स्टार किड्स को काफी ट्रोल किया जा रहा है. सोशल मीडिया पर कहा जा रहा यह स्टार किड्स टैलेंटेड स्टार्स की जगह हड़पने की कोशिश करते हैं. जिस पर ट्रोलिंग से परेशान कई एक्टर्स अपने ट्विटर एकाउंट को डीएक्टिवेट करने का कदम उठा रहे हैं. हाल ही में शनिवार को एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा ने अपना ट्विटर अकाउंट डिलीट कर दिया था, लेकिन अब इस मामले में एक्टर साकिब सलीम, जहीर इकबाल और सलमान खान की बहन अर्पिता के पति आयुष शर्मा ने भी ट्विटर अकाउंट को अलविदा कह दिया है.
सोनाक्षी ने ट्विटर अकाउंट छोड़ने के पीछे की वजह बताते हुए एक लंबा पोस्ट लिखा जिसमें अपने मानसिक स्वास्थ्य को बचाने के लिए ट्विटर से खुद को दूर रखने की बात कही, सोनाक्षी ने लिखा इन दिनों ट्विटर कुछ ऐसा ही बन गया है, इसलिए मैं ट्विटर अकाउंट डिलीट कर रही हूं. बाय पीस आउट.

चारों स्टार्स ने ट्विटर छोड़ने की वजह नेगेटिविटी बताई है. रेस3, दिल जंगली जैसी फिल्मों में नजर आ चुके एक्टर साकिब सलीम ने भी अपना ट्विटर अकाउंट डिलीट कर दिया है. उन्होंने एक पोस्ट करते हुए लिखा जब हम पहली बार मिले थे तो आप प्यारे थे. यह ज्ञान इकट्ठा करने, भावनाओं को समझने, अलग-अलग बातों को समझने के लिए बड़ा प्लेटफार्म था, लेकिन यह अब नफरत में तब्दील हो गया. वहीं जहीर इकबाल ने भी अपने आखिरी ट्वीट का स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए लिखा गुड बाय.

सलमान खान के बहनोई आयुष ने भी अपने ट्वीट का स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए लिखा 280 शब्द किसी को परिभाषित करने के लिए कम है लेकिन 280 शब्द फेक न्यूज़ नकारात्मकता फैलाने के लिए काफी है. मैंने इसके लिए ट्विटर अकाउंट साइन अप नहीं किया था. खुदा हाफिज.