Mon. Apr 29th, 2024

It’s All About Cinema

फुकरे 3 से लेकर द केरल स्टोरी तक: Box Office का ये साल रहा कंटेंट से भरी फिल्मों के नाम

1 min read

  • मुंबई ब्यूरो

साल 2023 Box Office पर शानदार साल साबित हुआ है. इस साल कई फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर पैसा कमाया, तो वहीं कई दूसरी ऐसी भी फिल्में हैं जिन्होंने न केवल पैसा कमाया बल्कि कंटेंट से भरे सब्जेक्ट की कमी को भी पूरा किया है. अब जैसा कि साल का अंत करीब है, आइए एक नजर डालते हैं उन फिल्मों पर जिसने अपनी काबिलियत साबित की और अपने कंटेंट के दम पर दर्शकों के दिलों में जगह बनाई.

12वीं फेल

2023 की पहली फिल्म जो इस लिस्ट में सबसे ऊपर है, वह विधु विनोद चोपड़ा द्वारा निर्देशित विक्रांत मैसी-स्टारर 12वीं फेल है. यह फिल्म, जो वास्तविक जीवन की कहानियों से प्रेरणा लेती है, दर्शकों के लिए एक सरप्राइज पैकेज के रूप में आई और जनता को अहम कंटेंट इतने प्रभावशाली तरीके से दिया कि इसे देखने वाले हर किसी को यह फिल्म पसंद आई. बेहतरीन फिल्ममेकिंग शानदार स्टोरीटेलिंग के साथ आती है, और इस फिल्म ने साबित कर दिया कि कंटेंट को कोई नहीं हरा सकता. फिल्म ने न केवल बॉक्स ऑफिस पर कमाई की, बल्कि अपने कंटेंट के कारण भी खूब सुर्खियों में रही और सिनेमाघरों में इस फिल्म को आए 50 से ज्यादा दिन अब हो गए हैं.

box office

द केरल स्टोरी:

विपुल अमृतलाल शाह की ‘द केरल स्टोरी’ स्टोरीटेलिंग की एक और प्रभावशाली मिसाल है, जिसने देश में सबसे ज्यादा चर्चा पैदा की . फिल्म शालिनी उन्नीकृष्णन की कहानी बताती है, जो केरल में एक कॉलेज छात्रा के रूप में एक साधारण जीवन जीती है लेकिन फिर एक आतंकवादी समूह का शिकार बनने के अपने सपनों और विश्वास के अध्याय की खोज करती है.

box office

ड्रीमगर्ल 2:

प्रोडक्शन हाउस बालाजी टेलीफिल्म्स के तहत बनी, आयुष्मान खुराना स्टारर कॉमेडी एंटरटेनर ‘ड्रीम गर्ल 2’ ने दर्शकों को अपने ओरिजनल कंटेंट के साथ एक कॉमेडी एंटरटेनर दिया. यह फिल्म आयुष्मान के किरदार करम की कहानी बताती है, जो अपनी फीमेल ऑल्टर इगो को सामने लाते है और इससे उसके जीवन में परेशानी आती है, जो आखिरकार दर्शकों को खूब हंसाती है.

फुकरे 3:

एक्सेल एंटरटेनमेंट की ‘फुकरे 3’ एक और कंटेंट बेस्ड फिल्म है जो फुकरा गैंग के दर्शकों के पसंदीदा किरदारों को वापस लाती है. फिल्म के बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट होने के साथ, यह फुकरा गैंग की नॉन-स्टॉप एंटरटेनिंग कहानी और पैसा कमाने की उनकी चाह को बयां करती है. इसके बाद बाकी की कहानी राजनीतिक अभियान में उनकी भागीदारी और वे परेशानियों से कैसे बचते हैं, इस पर आधारित है.

Dunki के प्रचार के लिए दुबई पहुंचे शाहरुख, फैन्स ने किया ग्रैंड वेलकम, चीयरिंग और हूटिंग से गूंजा पूरा ऑडिटोरियम

सैम बहादुर:

एक और हाई-कंटेंट ड्रामा जिसे दर्शकों ने खूब सराहा, वह है आरएसवीपी मूवीज़ की हाल ही में रिलीज हुई ‘सैम बहादुर’, जो सैम मानेकशॉ की कहानी पेश करती है, जो भारतीय सेना के सबसे प्रतिष्ठित अधिकारियों में से एक हैं, जिन्होंने चार दशकों से अधिक समय तक सेवा की और पांच बार वॉर लड़ी.

सत्यप्रेम की कथा:

नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट की सत्य प्रेम की कथा इस आई साल आई एक रोमांटिक ड्रामा है, जो कार्तिक आर्यन द्वारा निभाए गए ‘सत्तू’ और कियारा आडवाणी के किरदार ‘कथा’ की कहानी है. फिल्म में कथा के कैरेक्टर की उप-कहानी को भी दर्शाया गया है और कैसे सत्तू अपने प्यार पर जीत हासिल करता है. यह फिल्म साल की बेहद प्रशंसित फिल्मों में से एक है जिसे फैमिली ऑडियंस का प्यार भी मिला है.

ज़रा हटके ज़रा बचके:

सीमित बजट में बनी, विक्की कौशल और सारा अली खान स्टारर मैडॉक की फिल्म ‘जरा हटके जरा बचके’ एक ऐसे जोड़े की कहानी है जो अपने परिवार से दूर अपना खुद का घर चाहते हैं और इसे पाने के लिए भारत सरकार की प्रधान मंत्री आवास योजना (पीएमएवाई) का इस्तेमाल करते हैं.