Fri. Apr 26th, 2024

It’s All About Cinema

कंगना ने मुंबई हाई कोर्ट में याचिका दायर कर BMC से की 2 करोड़ की मांग

1 min read

अभिनेत्री कंगना रनौत इन दिनों सबके निशाने पर हैं. यहां तक की महाराष्ट्र सरकार उद्धव ठाकरे ने भी उन्हें अपना निशाना बनाया है. अभी कुछ दिन पहले BMC द्वारा मुंबई में कंगना के ऑफिस को अवैध निर्माण कहकर गिरा दिया गया. जिसपर कंगना ने वहां की सरकार को खूब भला बुरा कहा और अब वहीं उन्होंने मुंबई हाई कोर्ट में याचिका दायर कर अपने ऑफिस के हुए नुकसान की भरपाई के लिए बीएमसी से 2 करोड़ रुपए की मांग की है.

BMC filmania magazine http://www.filmaniaentertainment.com/magazine/

कंगना ने ऑफिस का जायजा को लेकर रखी बात

कंगना रनौत ने मुंबई हाई कोर्ट में याचिका दायर की है जिसमें उन्होंने बीएमसी द्वारा उनके मुंबई के ऑफिस को अवैध निर्माण कहकर गिराए जाने पर BMC से 2 करोड़ रुपए की मांग की है. उन्होंने कहा है इस सब की भरपाई बीएमसी को करनी पड़ेगी . वहीं इस मामले में मुंबई हाई कोर्ट 22 सितम्बर को सुनवाई करेगा और फैसला सुनाएगा. कंगना ने अपने ऑफिस का जाएज़ा लेने के बाद कहा की वह इस ऑफिस की मरम्मत नहीं कराएंगी और ऐसी टूटे ऑफिस में काम करेंगी. और एक महिला के ऊपर हुए अत्याचारों पर इसे निशानी के तौर पर रखेंगी. बता दें कंगना के ऑफिस की कीमत 48 करोड़ रूपये है. और इस याचिका को उनके वकील रिजवान सिद्दीक़ ने मुंबई पहुचकर कोर्ट मे दाखिल किया. कंगना ने महारष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोशियारी से मुलाक़ात की साथ ही उनसे बीएमसी के बर्ताव पर कड़ा एक्शन लेने के लिए कहा .

कंगना और संजय राउत के बीच हुई थी बहस

संजय राउत और कंगना रनोत के बीच विवाद हुआ है. बता दें कंगना ने एक ट्वीट मे मुंबई को पीओके जैसा बताया था जिसपर संजय राउत ने उनको मुंबई न आने के लिए कहा था. इस बात पर कंगना ने चुनौती देकर कहा था की मुंबई आउंगी बाप में दम है तो रोक लो. इसके बाद दोनों मे जुबानी बहस शुरू हुई तभी BMC ने उनका ऑफिस तोड़ा.

ये भी पढ़ें -Rhea को लेकर चल रहे मीडिया ट्रायल पर कई सेलेब्रिटीज़ ने लिखा पत्र, कहा- रिया को फंसाओ ड्रामा चल रहा है

मुस्कान अब्बासी