Wed. Apr 24th, 2024

It’s All About Cinema

Bihar Sarkar ने की सुशांत मामले में सीबीआई जांच की सिफारिश

1 min read

सुशांत सिंह राजपूत मामला दिन प्रतिदिन एक अनसुलझी गुत्थी बनती जा रही है. मुंबई गई बिहार पुलिस की टीम को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. मुंबई पुलिस के सहयोग ना होने से कई छुपे हुए रहस्य सामने नहीं आ रहें. इसी सिलसिले में पटना के आईपीएस अधिकारी विनय तिवारी को बिहार पुलिस की टीम को लीड करने के लिए मुंबई भेजा गया है. वहीं अब एक बड़ी खबर आई है कि सुशांत सिंह राजपूत के पिता के के सिंह द्वारा Bihar Sarkar से सीबीआई जांच की मांग की गई है. जिस पर बिहार सरकार ने हामी भरते हुए सीबीआई जांच की सिफारिश की है.

filmania magazine http://www.filmaniaentertainment.com/magazine/ Bihar Sarkar

पिता ने की बिहार सरकार से सीबीआई जांच की मांग

सुशांत सिंह राजपूत की संदेहात्मक मौत के बाद से बिहार के तमाम नेता लगातार सरकार से सीबीआई जांच की मांग करते आ रहे हैं. लगातार सरकार पर बन रहे दबाव के बाद अब नीतीश सरकार भी सीबीआई जांच के पक्ष में आ गई है. साथ ही नीतीश सरकार ने कहा कि बिहार पुलिस की टीम ने इस केस को अपने हाथ में लिया था लेकिन महाराष्ट्र सरकार और मुंबई पुलिस बिहार पुलिस की टीम को ठीक से काम नहीं करने दे रही है. जिससे काफी दिक्कतें आ रही है. इसलिए अब सीबीआई जांच से सब दूध का दूध पानी का पानी हो जाएगा और सच्चाई सबके सामने आ जाएगा. इससे पहले ही खबर आई थी कि Bihar Sarkar ने डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे को सीबीआई को केस देने को लेकर बात की थी. इसी बीच सुशांत के पिता ने गुप्तेश्वर पांडे से बात की और बिहार सरकार द्वारा हामी भरने सीबीआई जांच की अनुशंसा कर दी गई है.

ये भी पढ़े, Mumbai Police ने अफवाह बताकर दी सफाई, कहा- हमारे पास दिशा सालियान केस के सभी विवरण हैं मौजूद

बिहार पुलिस और मुंबई पुलिस के बीच चल रही है अनबन

सुशांत केस को पहले मुंबई पुलिस ही देख रही थी लेकिन जब से सुशांत के पिता द्वारा एफआईआर दर्ज कराने के बाद बिहार पुलिस मुंबई गई तब से इस केस को लेकर काफी अनबन शुरू शुरू हो गई है. मुंबई पुलिस इस केस को बिहार पुलिस को सौंपना नहीं चाहती है. कई तरह की बातें भी इन दौरान सामने आई है. मुंबई पुलिस ना तो सुशांत की पोस्टमार्टम रिपोर्ट बिहार पुलिस को दे रही है ना ही सुशांत के पूर्व मैनेजर दिशा सालियान की फाइल. बिहार पुलिस को लीड करने के लिए गए आईपीएस अधिकारी विनय तिवारी को जबरन बीएमसी द्वारा क्वॉरेंटाइन कर दिया गया. जिस पर बिहार सरकार नीतिश कुमार ने काफी नाराजगी जताई थी. उन्होंने नाराजगी जताते हुए कहा कि जो हुआ बिल्कुल ठीक नहीं हुआ. खैर बिहार सरकार द्वारा इस केस में सीबीआई जांच की सिफारिश करने से अब यह मामला जल्द सुलझ सकता है.

रुमा सिंह