Fri. Apr 19th, 2024

It’s All About Cinema

बिहार के DGP का मुंबई पुलिस पर आरोप, कहा-मुंबई पुलिस बिहार पुलिस के साथ कोऑपरेट नहीं कर रही है

1 min read

सुशांत के निधन के बाद मुंबई पुलिस ने अपनी ओर से हर तरह की जांच-पड़ताल कर चुकी है. यही नहीं अभी तक मुंबई पुलिस सुशांत के आत्महत्या करने के पीछे की वजह की छान-बीन में जुटी है. इसी बीच कुछ दिन पहले ही सुशांत के पिता कृष्ण किशोर सिंह ने मुंबई पुलिस पर भरोसा ना जताते हुए बिहार पुलिस के पास एफआईआर दर्ज करवाई थी. एफआईआर में दिवगंत सुशांत के पिता समेत उनके परिवारवालों की बयान दर्ज के बाद बिहार पुलिस के टीम ने तुरंत ही मुंबई पहुंचकर मामले की खोज-बीन शुरू कर दी. लेकिन अब इस मामले की खोज-बीन करने वाली बिहार पुलिस को मुंबई पुलिस द्वारा कोई सहयोग ना करने पर बिहार के DGP ने एक बड़ी बात कह दी है.

filmania magazine http://www.filmaniaentertainment.com/magazine/ DGP

डीजीपी ने मुंबई पुलिस पर लगाए आरोप

बिहार पुलिस का मुंबई जाकर सुशांत सुसाइड केस में छान-बीन पर मुंबई पुलिस ने अब तक उनकी कोई मदद नहीं की है. मुंबई पुलिस का बिहार पुलिस की जांच में कोई साथ ना देने पर बिहार पुलिस के DGP गुप्तेश्वर पांडेय ने आरोप लगाते हुए कहा कि “मुंबई पुलिस इस मामले में सहयोग नहीं कर रही है. उन्होंने न तो पोस्टमाॅर्टम रिपोर्ट हमें सौंपी, न सीसीटीवी फुटेज और न ही कोई सूचनाएं, जो अब तक जांच के दौरान सामने आई “. आगे उन्होंने कहा “सुशांत केस बड़ी मिस्ट्री हो गई है साथ ही इससे पर्दा उठना चाहिए. इस मामले की सच्चाई जल्द सामने आनी चाहिए और बिहार पुलिस जांच के लिए सक्षम है”.

ये भी पढ़े, बिहार पुलिस सुशांत की पूर्व मैनेजर Disha सालियान के परिवार से करेगी पूछताछ

पिता चाहे तो संभव है सीबीआई की जांच

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी सुशांत सुसाइड मामले को लेकर कहा कि “एफआईआर दर्ज होने के बाद बिहार पुलिस मुंबई जाकर जांच कर रही है. मुंबई पुलिस को इसमें सहयोग भी करना चाहिए. हालांकि, इस जांच में दो राज्यों के बीच झगड़े जैसे कोई बात नहीं है”. साथ में उन्होंने यह भी कहा “सुशांत के पिता केके सिंह अगर मांग करेंगे तो सीबीआई जांच की सिफारिश संभव है”. वहीं नीतीश के इस बयान पर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा कि “जिस किसी के पास कोई भी सबूत हो या जानकारी हो, उसे लेकर आएं, आरोपी को सजा जरूर दिलवायेंगे.

Divyani Paul