Thu. Mar 28th, 2024

It’s All About Cinema

Bihar डीजीपी का दावा, सुशांत सिंह राजपूत के खाते से 4 साल में निकाले गए 50 करोड़ रूपये

1 min read

नित नये खुलासे के साथ अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत का केस और भी पेचीदा होता जा रहा है. Bihar पुलिस के डीजीपी ने मुंबई पुलिस की जांच पर यह कह कर सवालिया निशान खड़ा कर दिया है कि पिछले चार सालों में सुशांत के अकाउंट में करीब 50 करोड़ रुपये आए और हैरानी वाली बात यह है कि ये सारे पैसे निकाल भी लिए गए हैं. एक साल में उनके अकाउंट में 17 करोड़ रुपये आए, जिसमें से 15 करोड़ रुपये निकाले गए. क्या यह जांच के लिए एक अहम वजह नहीं? उनका आरोप है कि मुंबई पुलिस न तो सही से जांच कर रही है और न ही जांच में सहयोग कर रही है.

filmania magazine http://www.filmaniaentertainment.com/magazine/ Bihar

मुंबई और बिहार पुलिस में गहराता विवाद

Bihar पुलिस के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे ने मुंबई पुलिस पर आरोप लगाया है कि वह सुशांत केस की जांच में लापरवाही कर रही हैं. उन्होंने कहा कि सुशांत के खाते में चार साल में 50 करोड़ आये और निकल भी गये. क्या यह जांच के लिए काफी नहीं है. हम मुंबई पुलिस से सवाल करेंगे कि इस तरह के अहम मुद्दों को क्यों दबाया जा रहा है. बिहार डीजीपी ने कहा, “आईपीएस अधिकारी की एक गरिमा होती है. आप जांच करने आये अधिकारी को हाउस अरेस्ट कर लेते हैं. बीते रविवार को बिहार पुलिस की जांच टीम का नेतृत्व करने के लिए पटना सिटी एसपी विनय तिवारी रविवार शाम मुंबई पहुंचे और उन्हें बीएमसी की ओर से क्वारंटीन किया गया.

ये भी पढ़े, Ambulance ड्राइवर ने किया एक और खुलासा, कहा- मुंबई पुलिस ने सुशांत की डेडबॉडी की फोटोज किया शेयर

नहीं शेयर किया गया केस से जुड़ा कोई भी सबूत

Bihar के डीजीपी ने कहा कि मुंबई पुलिस सुशांत डेथ केस को सुलझाने को लेकर ईमानदार होती तो वह हमारे साथ इस जांच के डीटेल्स शेयर करती. उन्होंने आरोप लगाया कि अभी तक केस से जुड़े पोस्टमॉर्टम व फॉरेंसिक रिपोर्ट्स जैसी चीजें उपलब्ध नहीं कराई गई है. डीजीपी पांडे ने कहा कि आज मुंबई में हालात इतने खराब हो गए हैं कि अगर वह भी इस मामले में जांच करने मुंबई जाते हैं तो उन्हें भी हाउस अरेस्ट किए जाने का खतरा है. उन्होंने कहा कि कुछ दिन पहले ही हमारे पुलिस अफसरों को धक्का देते हए कैदी वैन में बैठा दिया गया था. मैंने मीडिया को मुंबई पुलिस की इज्जत बचाने के लिए बताया कि ऐसा कुछ नहीं हुआ था. पर एसा हुए था क्योंकि यह नजारा सबने देखा था.”

Deepak Kumar