Sat. Apr 20th, 2024

It’s All About Cinema

बिग बॉस फेम Deepak ठाकुर के गांव में बाढ़ का कहर, पीएम मोदी और सोनू सूद जैसी कई शख्सियतों से मदद की अपील

1 min read

बिहार के कई इलाकों में बाढ़ का खतरा मंडरा रहा है. इस आपदा ने बहुत से लोगों के घर उजाड़ दिया है. ऐसे में गायक और बिग बॉस में कंटेस्टेंट रह चुके Deepak ठाकुर का गांव और घर भी बाढ़ से प्रभावित हो चुका है. जिस वजह से दीपक कई शख्सियतों से मदद के लिए आवाज उठा रहे हैं. जिसमें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, अमित शाह, अक्षय कुमार, सोनू सूद, सलमान खान, अजय देवगन सहित कई लोग शामिल हैं. गायक बिहार के मुजफ्फरपुर क्षेत्र के आथर गांव के रहने वाले है.

filmania magazine http://www.filmaniaentertainment.com/magazine/ Deepak

वीडियो जारी कर साझा किया दर्द

Deepak ठाकुर ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर कुछ दयनीय वीडियो और फोटोज को साझा किया है. वीडियो में लोग कैसे इस बाढ़ से जूझ रहे हैं और उन्हें किन परिस्थितियों का सामना करना पड़ रहा है. वे सब वीडियो में दिख रहा है. स्थानीय लोगों के लिए बेहद ही निराशाजनक स्थिति बन चुकी है और उनका पूरा गांव जलमग्न हो चुका है. इसीलिए उन्होंने अपने और लोगों के लिए मदद मांगने का आग्रह किया है. सिंगर ने अपनी वीडियो के कैप्शन में उदासीन भाव से लिखा- कृपया हमारे गांव के लोग बाढ़ से बेहाल है, मेरा खुद का घर भी पूरी तरह से पानी मे डूब चुका है. यहां के सभी निवासी अन्न के एक-एक दाने के लिए तरस रहे हैं, सब कुछ खत्म हो गया है और हम अकेले ही यह सब नहीं पर पाएंगे. इसलिए आखिरी में दीपक मदद की गुहार लगाते हुए सभी से सहयोग करने के लिए कह रहे हैं.

निवासियों को राशन बांट रहे हैं दीपक

Deepak ठाकुर ने पॉपुलर रियलिटी शो बिग बॉस में भाग लेने के बाद खूब नाम कमाया है. इसके साथ ही वो गैंग्स ऑफ वासेपुर के एक गाने में भी अपनी आवाज दे चुके है.
हाल ही में दीपक ने शेयर की तस्वीरों में वो बाढ़ पीड़ितों की मदद कर उन्हें राशन बांटने का काम कर रहे हैं. लोग भी उनके वीडियो और तस्वीरों को खूब वायरल कर रहे हैं और सहयोग के लिए अपना हाथ आगे बढ़ा रहे.

ये भी पढ़े, दशरथ मांझी के परिवार के मदद के लिए आगे आए Sonu सूद, कहा-आज से तंगी खत्म

Simran Sachdeva