Thu. Dec 7th, 2023

It’s All About Cinema

फिल्म ‘बेस्टफ्रेंड’ (Best Friend) की शूटिंग जल्द होगी शुरू

1 min read
Best Friend

फिल्म डायरेक्टर सिद्धार्थ तिवारी की नई फिल्म बेस्ट फ्रेंड (Best Friend) जल्द ही फ्लोर पर जाने वाली है. यह फ़िल्म ‘अक्षय नारायण फिल्म्स प्रोडक्शन में बनेगी. बता दें इससे पहले निर्देशक सिद्धार्थ ने zee5 की वेब सीरीज ‘डक से ड्यूड’, अल्ट बालाजी के बैनर में निर्मित वेब सीरीज ‘अपहरण’ व मशहूर अभिनेता जिमी शेरगिल अभिनीत फिल्म ‘पी से प्यार एफ से फरार’ जैसी कई फिल्मो में निर्देशन टीम का हिस्सा रह चुके हैं. इसके अलावा सिद्धार्थ कई टीवी विज्ञापनों में भी काम कर चुके हैं.

Best Friend

सिद्धार्थ अभी एक म्यूजिक एल्बम पर काम कर रहे हैं जिसकी शूटिंग व पोस्ट प्रोडक्शन का काम चल रहा है. फिल्म के बारे में बताते हुएउन्होंने कहा कि उनकी आने वाली फिल्म ‘बेस्टफ्रेंड’ (Best Friend) 30 से 40 मिनट की होगी. यह एक थ्रिलर फिल्म है जो लव ट्रायंगल पर बेस्ड है. जिसका लेखन व निर्देशन वे खुद कर रहे हैं व संवाद सुधांशु श्रीवास्तव ने लिखे हैं. जल्द फिल्म से जुड़ी अन्य जानकारियां साझा की जाएंगी.

भोजपुरी (Bhojpuri Film) की पहली फिल्म- गंगा मईया तोहे पियरी चढईबो

Filmania Team.