Wed. Nov 6th, 2024

It’s All About Cinema

ब्रिगेडियर बलराम सिंह मेहता के किरदार में दिखेंगे Ishaan खट्टर, फिल्म का हुआ ऐलान

1 min read

देश में हुए लॉकडाउन के कारण सारे शूटिंग को रोक दिया गया था. वहीं अब धीरे धीरे कर लॉकडाउन के खुलने पर फिल्मों की शूटिंग शुरू हो रही है. इस कारण कई नए फिल्मों के बनने के भी खबर आ रही है. इसी कड़ी में जहां एक तरफ बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार, आमिर खान जैसे कलाकारों की नई फिल्में आने की खबर आई है. दूसरी तरफ अब खबर है की बॉलीवुड के अभिनेता Ishaan खट्टर की भी अगले साल तक एक नई फिल्म आने वाली है.

 Ishaan filmania magazine http://www.filmaniaentertainment.com/magazine/

भारत-पाकिस्तान युद्ध पर है फिल्म

कुछ दिन पहले ही इंडियन फिल्म क्रिटिक तरण आदर्श ने 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध पर बनने वाली फिल्म की घोषणा की है. उन्होंने अपने ट्वीटर से ट्वीट करते हुए लिखा कि “यह घोषणा करता हूं कि रॉनी स्क्रूवाला और सिद्धार्थ रॉय कपूर ने 1971 की युद्ध फिल्म के लिए हाथ मिलाया. शीर्षक ‘पिप्पा’ बलराम मेहता की किताब ‘The Burning Chaffees’ पर आधारित है. यह फिल्म एयरलिफ्ट के निर्देशक राजा कृष्ण मेनन द्वारा निर्देशिन हो रहा है और अभिनेता Ishaan खट्‌टर मुख्य भूमिका में नजर आएंगे. यह फिल्म अगले साल के अंत में सिनेमाघरों में आएगी. निर्माता ने फिल्म का जिक्र करते हुए कहा “सच यह है कि पहले कभी नहीं देखी जानी वाली यह टैंक युद्ध एक्शन बतौर फिल्म निर्माता उनके लिए एक अत्यंत रोमांचकारी है. इस सबके बावजूद जो भी उनके परिवार में चल रहा था उनका उन सब से गुज़रना जो वास्तव में मेरे साथ जुड़ा है, यह सब जब सिद्धार्थ ने कहानी साझा की तब मैं सचमुच इन सब से खुद को जोड़ रहा था “.

फिल्म के लिए उत्साह है ईशान

Ishaan खट्टर इस गौरवपूर्ण फिल्म का एक हिस्सा बनकर काफी सम्मानित और उत्साहित होकर अपनी खुशी को जाहिर करते हुए दिखे. एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक ईशान ने कहा कि “मैं काफी खुश हूं इस महत्व और प्रतिष्ठा फिल्म का हिस्सा बन कर साथ ही यह मेरा विशेषाधिकार है की मैं सुशील और साहसी टैंक कमांडर कैप्टन बलराम मेहता जी की भूमिका निभाने जा रहा हूं “. Ishaan खट्टर की ‘पिप्पा’ फिल्म स्वाम ब्रिगेडियर बलराम सिंह मेहता की ही लिखी किताब ‘The Burning Chaffees’ से प्रेरित है. ईशान सबसे पहले स्क्रीन पर 2005 में निर्देशक महेश मांजरेकर की फिल्म ‘वाह!लाइफ हो तो ऐसी’ में एक बच्चे के रूप में दिखे थे.

ये भी पढ़े,आमिर खान अपने नई फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ की शूटिंग के लिए पहुंचे तुर्की

Divyani Paul