Sun. Nov 10th, 2024

It’s All About Cinema

अंगूरी भाभी ने टिक-टॉक अनइंस्टॉल कर किया लोकल कैंपेन को सपोर्ट


– रूमा सिंह

टीवी के पॉपुलर शो “भाभी जी घर पर है” की फेम एक्ट्रेस अंगूरी भाभी की रोल अदा करने वाली शुभांगी अत्रे ने अपना टिकटॉक अकाउंट डिलीट कर दिया है. दरअसल उन्होंने ऐसा “लोकल कैंपन” को सपोर्ट करते हुए किया है. इस बात की जानकारी उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए दिया.

शुभांगी अत्रे इंस्टाग्राम पर पोस्ट के जरिए कहती है कि बाहर के एप्प्स हमारे देश की अर्थव्यवस्था पर बुरा प्रभाव डाल रहे हैं. हमें अन्य देश की बनी एप्स को नजरअंदाज करते हुए लोकल कंपनी को सपोर्ट करना चाहिए. आगे वह कहती हैं कि मुझे शुरुआत से ही इस कैंपेन में भरोसा था. हमारे प्रधानमंत्री ने लोकल चीजों को सपोर्ट करने की बात कही है, इसलिए मैं भी लोकल चीजें ही खरीदना पसंद करूंगी. हालांकि फॉरेन के प्रोडक्ट ने हमारे जीवन को काफी आसान बना दिया था लेकिन अब हमें भारतीय उत्पाद पर ध्यान देने की जरूरत है.

उन्होंने टिकटॉक पर चर्चा करते हुए कहा कि यह सच है कि टिकटोक बहुत ही पॉपुलर एप्प बन गया है. इसका उपयोग भविष्य में प्रमोशनल एक्टिविटी के लिए किया जा सकता है, लेकिन मैं अपने निर्णय पर अटल रहूंगी, साथ ही उम्मीद करती हूं कि हर कोई इस ऐप का इस्तेमाल करने से बचें, तो वहीं टिकटॉक पर उनके काफी फैन्स थे. टिकटॉक से जाने के कारण उनके काफी फैन उनको मिस भी कर रहे है.