corona positive/ अमिताभ और अभिषेक कोरोना पॉजिटिव, अमिताभ ने ट्वीट कर खुद के पॉजिटिव होने की दी जानकारी
1 min readबॉलीवुड के बिग बी व सुपरस्टार Amitabh Bachchan कोरोना पॉजिटिव (corona positive) पाए गए हैं. उन्होंने इसकी जानकारी खुद ट्वीट कर दी है. बिग बी को मुबंई के नानावती अस्पताल में भर्ती कराया गया है. अमिताभ ने अपने ट्वीट में लिखा कि उनके परिवार और स्टाफ का भी कोरोना टेस्ट किया गया है, जिसकी रिपोर्ट जल्द ही आने वाली है. इसी बीच अभी फैंस अमिताभ के जल्दी स्वस्थ होने की दुआ ही मांग रहे थे कि अभिषेक बच्चन की टेस्ट रिपोर्ट भी पॉजिटिव पाई गयी.
ट्वीट कर दी जानकारी
अपने कोरोना वायरस पॉजिटिव होने की जानकारी देते हुए Amitabh Bachchsn ने शनिवार रात करीब 11 बजे ट्वीट किया. उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा “मेरा कोरोना वायरस टेस्ट पॉजिटिव (corona positive) पाया गया है. अस्पताल में भर्ती किया गया है. परिवार और स्टाफ का भी कोरोना वायरस का टेस्ट किया गया है, जिसकी रिपोर्ट का इंतज़ार किया जा रहा है. पिछले 10 दिनों में जो भी मेरे करीब आए हैं, उनसे गुज़ारिश है कि वो अपनी भी जांच करा लें.”
अमिताभ के बाद अभिषेक की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने की खबर से उनके फैंस में काफी निराशा का माहौल है. फैंस के साथ-साथ कई बॉलीवुड स्टार्स भी सोशल मीडिया के जरिये दोनों के शीघ्र स्वस्थ होने की दुआ मांग रहे हैं.
शुरुआती रिपोर्ट में बताया गया है कि अमिताभ को कोरोना वायरस का ज्यादा इंफेक्शन नहीं है. इन्फेक्शन ज्यादा नहीं होने के बावजूद उनकी मेडिकल हिस्ट्री देखते हुए अत्यधिक सावधानी बरती जा रही है, जब उन्हें लाया गया था तो उनका ऑक्सीजन स्तर कम था. ज्ञात रहे कि अमिताभ को लीवर और किडनी की भी समस्या है.
नानावटी सूत्रों ने बताया है कि हॉस्पिटल में अमिताभ कि देखभाल क्रिटिकल केयर सर्विसेज के डायरेक्टर डॉ अब्दुल एस अंसारी के साथ तीन डॉक्टरों कीटीम कर रही हैं. डॉ अंसारी को अमिताभ की देखभाल के लिए विशेष रूप से नियुक्त किया है. कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आने के बाद उनके अन्य टेस्ट भी किए जा रहे हैं.
उधर मिली जानकारी के अनुसार एक्ट्रेस रेखा का एक बॉडीगार्ड भी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. इसके बाद बीएमसी ने रेखा का बंगला भी सील कर दिया. रेखा का भी कोरोना टेस्ट कराया जा सकता है.
बता दें, हाल ही में Amitabh Bachchan डिजिटल प्लेटफॉर्म के जरिए कॉमेडी फिल्म gulabo sitabo में नजर आए थे. यह फिल्म शूजित सरकार के निर्देशन में बनी थी. Amitabh Bachchan के साथ एक्टर आयुष्मान खुराना फिल्म में नजर आए थे. हालांकि यह फिल्म बड़े पर्दे पर रिलीज होने वाली थी लेकिन कोरोना व लॉकडाउन के वजह इसे डिजटल प्लेटफॉर्म पर रिलीज की गयी. अभिषेक बच्चन भी अपनी हालिया वेब सीरीज ब्रीथ के दूसरे सीजन को लेकर चर्चा में हैं.
-Ruma Singh
1 thought on “corona positive/ अमिताभ और अभिषेक कोरोना पॉजिटिव, अमिताभ ने ट्वीट कर खुद के पॉजिटिव होने की दी जानकारी”
Comments are closed.