Wed. Nov 6th, 2024

It’s All About Cinema

Amit Sadh ने भी कराया कोरोना टेस्ट, रिपोर्ट आयी निगेटिव

1 min read

बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन और उनके बेटे अभिषेक बच्चन का कोरोना वायरस से संक्रमित होने की खबर सुनकर Amit Sadh ने भी अपना covid -19 टेस्ट कराया है, क्योंकि कुछ दिन से अभिषेक बच्चन हाल ही में आयी अपनी वेबसीरीज ‘ब्रीद इंटू द शैडोज’ के सिलसिले में काफी लोगों के साथ संपर्क में आए थे. जिसमें एक्टर अमित साध से भी उनकी कई बार मुलाकात हुई. वहीं अभिषेक बच्चन की covid -19 से सक्रमित होने की बात सुनकर ऐसे में Amit Sadh को अपना टेस्ट कराना जरूरी था.

Amit Sadh

अमित साध ने ट्वीट कर अपनी रिपोर्ट को लेकर दी जानकारी

Amit Sadh ने अपनी रिपोर्ट की जानकारी ट्वीट के जरिए दी है, जिसमें उन्होंने दर्शकों को बताया की मेरी रिपोर्ट आ चुकी है जिसमें मैं कोरोना निगेटिव पाया गया हूँ. घबराने की कोई बात नहीं है. मैं ठीक हूँ और उन्होंने फैंस का शुक्रिया करते हुए कहा, जो लोग मेरे लिए काफी परेशान थे मैं उनका शुक्रगुजार हूँ . उन्होंने मेरी इतनी फ़िक्र की साथ ही उन्होंने लिखा कि जो लोग अभी इस बीमारी से जूझ रहे हैं, मेरा उनके लिए प्रार्थना है कि वह जल्द ही ठीक हो जाए.

बिग बी,अभिषेक बच्चन के बाद ये भी आए कोरोना पॉजिटिव

बिग बी और उनके बेटे अभिषेक बच्चन कोरोना वायरस से जूझ रहें हैं. इस बात की जानकारी उन्होंने खुद एक ट्वीट के जरिए दी थी. वहीं कुछ समय बाद ऐश्वर्या राय और आराध्या बच्चन भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए. फिलहाल अमिताभ और अभिषेक नानावती अस्पताल मे दोनों आमने -सामने के कमरे मे भर्ती है और एक दूसरे से लगातार फोन के जरिए बात चीत करते हुए एक दूसरे का हाल पूछ रहें हैं.

ये भी पढ़े, ऐश्वर्या राय और आराध्या की दूसरी टेस्ट रिपोर्ट आई, दोनों कोरोना पॉजिटिव

मुस्कान अब्बासी