Amir खान के बेटे “महाराजा” फिल्म से करेंगे बॉलीवुड में डेब्यू!
1 min readAmir खान के बाद अब उनके बेटे जुनैद खान भी अपनी पहचान बनाने के लिए बालीवुड में एंट्री कर फिल्मों में डेब्यू करने के लिए तैयार हैं.शूटिंग शुरू की जा चुकी है फिल्म ’महाराजा’ से अपने कर्रियर की शुरुआत करते हुए साथ ही कोरोना की गाइडलाइंस, सरकार के सभी निर्देशों को ध्यान में रखते हुए शूटिंग की जा रही है.
फिल्म के लिए कम किया अपना वजन
बॉलिवुड स्टार Amir खान के बेटे जुनैद खान ने फिल्मी कर्रियर में आने के लिए काफी मेहनत की है. फिल्म की शूटिंग की सभी तैयारियां की जा रही है.आपको बता दें कि जुनैद ने इस प्रोजेक्ट के लिए अपना काफी वजन कम किया है और अब अनलॉक के दौरान सबसे पहले फिल्म की शूटिंग शुरू होने वाली फिल्म जुनैद की महाराजा है. हाल ही में कोरोना केसे में कमी आने के बाद महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे ने नियम और गाइडलाइंस के साथ अनलॉक-5 का एलान कर दिय़ा है.साथ ही फिल्मो और सीरियल की शूटिंग के लिए कूछ नए नियमो को जारी कर एक सीमित समय के दायरे में शूटिंग के लिए 8 घंटो के वक्त निर्धारित किया है. यशराज प्रोडक्शन ने सबसे पहले सभी नियम के साथ सबसे पहले महाराजा फिल्म की शूटिंग करने का फैसला किया है.
फिल्म में दिखेंगे ये सितारें
महाराजा एक कहानी परआधारित है जो १८६२ के कुछ धार्मिक नेताओं ने नानाभाई रुस्तमजी और पत्रकार करसनदास मुलजि और उनके अख़बार के खिलाफ केस दर्ज किया था जिसमे लिखा था की धार्मिक नेताओ ने महिला भक्ति का यौन शोषण किया था. जुनैद खान के साथ इस फिल्म में अर्जुन रेड्डी, शालिनी पांडे और कई अन्य सितारे मूख्य भूमिका में नजर आएंगे. रिर्पोट के मुताबिक मुंबई में मरोल इलाके में फिल्म की शूटिंग का सेट तैयार किया गया है.हालांकि शूटिंग बहुत पहले ही शुरू होने वाली थी लेकिन कोरोना के चलते शूटिंग को टाल दिया गया था.
ये भी पढें रेप आरोपी पर्ल पुरी को निर्दोष बताने पर Ekta कपूर को DCP ने दिया जवाब
1 thought on “Amir खान के बेटे “महाराजा” फिल्म से करेंगे बॉलीवुड में डेब्यू!”
Comments are closed.