Sat. Apr 20th, 2024

It’s All About Cinema

अक्षय कुमार फोर्ब्स की सबसे ज्यादा कमाऊ सेलिब्रिटी की लिस्ट में शामिल इकलौते भारतीय

1 min read

– रूमा सिंह

भारतीय फिल्म उद्योग में सुपरस्टार अक्षय कुमार फिल्मों के साथ-साथ बॉक्स ऑफिस के भी माहिर खिलाड़ी हैं. वो आये दिनों बॉक्सऑफिस पर कमाई के नए-नए कीर्तिमान स्थापित करते रहते हैं. फिर से उनके हिस्से एक और कीर्तिमान जुड़ जिस है. अक्षय कुमार की फोर्ब्स 2020 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाले टॉप 100 सेलिब्रिटीज़ के लिस्ट में फिर से एंट्री हो चुकी है और ये लिस्ट इसलिए भी खास हो जाती है क्योंकि इनमें शामिल होने वाले वो एकमात्र भारतीय सेलिब्रिटी हैं.

फोर्ब्स 2020 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाले सेलेब्रिटीज की लिस्ट में अक्षय कुमार 52 वें स्थान पर है. जून 2019 से मई 2020 के बीच अक्षय की कुल कमाई 365 करोड़ रुपये बताई गई है. हालांकि पिछले साल के मुकाबले इस साल उनकी कमाई और रैंकिंग दोनों में गिरावट आई है. फोर्ब्स के साथ बातचीत में अक्षय कुमार ने कहा कि मैं बस 10 करोड़ रुपये कमाना चाहता था. मैं आख़िरकार इसान हूं ,जब मैंने 10 करोड़ कमा लिये तो सोचा, 100 करोड़ क्यों नही कमा सकता. ईमानदारी से कहूं तो इसके बाद मैं रुका नहीं. इस तरह वह सबसे ज्यादा कमाई करने वाले भारतीय सेलिब्रिटी बन गए हैं.

इस लिस्ट में अक्षय कुमार 52वें स्थान पर आकर कई हॉलीवुड कलाकारों को पीछे छोड़ा है. विल स्मिथ, जेनिफर लोपेज और सिंगर रिहाना जैसे दिग्गज भी अक्षय से पीछे हैं.
इस लिस्ट में टॉप 10 सेलेब्रिटीज़ में कायली जेनर, कानये वेस्ट, रोजर फेडरर, क्रिस्टियानी रोलनाल्डो, लॉयनेल मेसी, टायलर पेरी, नेयमार, हॉवर्ड स्टर्न, लेब्रॉन जेम्स और ड्वेन जॉनसन शामिल हैं.