Sat. Sep 7th, 2024

It’s All About Cinema

Akeli Movie Review : ‘अकेली’ नुसरत भरूचा ही वजह काफी है फिल्म देखने के लिए

1 min read

  • पूजा

वैसे तो किसी फिल्म की कहानी सबसे मुख्य वजह होनी चाहिए फिल्म को देखने या ना देखने की, लेकिन जब किसी उम्दा कहानी में बेहतरीन अभिनय का तड़का लग जाए फिर तो फिल्म निश्चित ही देखनी बनती है. कुछ ऐसी ही फिल्म है अकेली ( Akeli) . अपने शानदार अभिनय कौशल के दम पर इंडस्ट्री में धीरे – धीरे जगह बना रही नुसरत भरूचा की इस फिल्म के लिए जितनी तारीफ की जाए कम ही है. फिल्म के दमदार टीजर रिलीज होने के बाद से ही उनके फैंस इसकी कहानी को और करीब से जानने के लिए मचल रहे थे.

filmania youtube

क्या है कहानी

फिल्म युद्धग्रस्त इराक में अकेली फंसी एक भारतीय लड़की की कहानी है, जिसे जीने के लिए कई सारे मोर्चों पर अलग – अलग मुश्किलों से लड़ना पड़ता है. फिल्म की शुरुआती सीन में ही नुसरत भरूचा को इराक में आईएसआईएस के लोगों द्वारा घिरा दिखाया जाता है. बैकग्राउंड से कुछ चीखों की आवाज आती है. और फिर कहानी फ्लैशबैक में चली जाती है. ज्योति अरोड़ा (नुसरत भरूचा) पंजाब के एक छोटे से शहर की रहने वाली लड़की है, जो नौकरी के सिलसिले में इराक पहुंचती है. इराक पहुंचते हैं ज्योति का सामना उस माहौल से होता है जहां बम विस्फोट और कत्लेआम आम बात है. ज्योति को अपनी फैक्ट्री में ही काम करने वाले एक पाकिस्तानी लड़के से प्यार हो जाता है. पर इससे पहले की प्रेम कहानी परवान चढ़े फैक्ट्री में आईएसआईएस के लड़ाकू का हमला हो जाता है. वह फैक्ट्री के सारे मर्दों का कत्ल कर देते हैं और महिलाओं को अपने कब्जे में ले लेते हैं. महिलाओं के साथ जबरदस्ती करने की कोशिश के क्रम में ज्योति के हाथों एक आईएसआईएस एजेंट का कत्ल हो जाता है. अब कहानी एक नया मोड़ लेती है. अपने साथी के हत्यारों की तलाश में आईएसआईएस क्या ज्योति तक पहुंच पाती है या ज्योति खुद को किस तरह इस मुसीबत से बाहर निकालने में कामयाब होती है फिल्म इसी के इर्द-गिर्द एक खूबसूरत कहानी के रूप में बुनी गई है. निर्देशक प्रणय मेश्राम ने अपनी डेब्यू फिल्म में ही अपने प्रतिभा का सही परिचय दे दिया है. खूबसूरत टर्न और ट्विस्ट के साथ बुनी गई कहानी थिएटर में आपके अंदर एक अजीब सी खलबली पैदा करती है.

परफॉर्मेंस

अकेली नुसरत की वजह से भी देखे जाने लायक फिल्म है. हर सीन के अनुसार अपने चेहरे पर इमोशन उकेरती नुसरत भरूचा फिल्म दर फिल्म अपने अभिनय कौशल का प्रमाण देती जा रही हैं.बता दें कि ‘अकेली’ में नुसरत भरूचा के अलावा निशांत दहिया और इजराइली अभिनेता त्साही हलेवी और अमीर बुतरस भी अहम किरदार में नजर आने वाले हैं.

घूमर फिल्म रिव्यू

फिल्म की एक यूएसपी यह भी है कि इराक के लोकेशंस को कैमरे में बड़ी खूबसूरती के साथ कैद किया है. कैमरा वर्क बैकग्राउंड स्कोर और लोकेशंस भी फिल्म की कहानी को धार देने में मुख्य भूमिका निभाते हैं. फिल्म की कहानी पहले हाफ में थोड़ी सी स्लो जरूर है पर एक बार पटरी पर आ जाने के बाद यह आपको काफी रोमांचित और एंटरटेन करती है. दशमी स्टूडियोज की यह फिल्म 25 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है.

2 thoughts on “Akeli Movie Review : ‘अकेली’ नुसरत भरूचा ही वजह काफी है फिल्म देखने के लिए

Comments are closed.