Fri. Mar 29th, 2024

It’s All About Cinema

AIIMS की टीम करेगी सुशांत की अटॉप्सी रिपोर्ट की जांच

1 min read

सुशांत सिंह राजपूत आत्महत्या मामले में सीबीआई जांच के आदेश मिल गए है. अब सीबीआई अपनी जांच में लग चुकी है. हाल ही में कुछ नए खुलासे भी हुए हैं. तो वहीं सूत्रों के मुताबिक पता चला है कि AIIMS के 4 लोग सुशांत की अटॉप्सी रिपोर्ट की जांच करेंगे. जिसमें यह पुष्टि की जाएगी की उनकी हत्या हुई है या आत्महत्या.

AIIMS filmania magazine http://www.filmaniaentertainment.com/magazine/

डॉक्टर सुधीर गुप्ता करेंगे रिपोर्ट की जांच

सुप्रीम कोर्ट से सीबीआई जांच का फैसला आने के बाद सीबीआई ने टीम के साथ मुंबई पहुंचकर अपनी छानबीन शुरू कर दी है. और अब यह पता चला है कि AIIMS की टीम के चार लोग अटॉप्सी जांच करेंगे. वहीं फॉरेंसिक टीम के प्रमुख डॉक्टर सुधीर गुप्ता इसकी जांच करेंगे. और सीबीआई एक-दो दिन में अपनी जांच के बाद अटॉप्सी रिपोर्ट और विसरा रिपोर्ट एम्स की फॉरेंसिक टीम को देगी. जिसमें सीबीआई जांच के बाद फॉरेंसिक टीम भी जांच करेगी. वहीं डॉक्टर सुधीर गुप्ता ने बताया कि पहले इस मामले में हर एक पहलू से जांच करेंगे ताकि यह आत्महत्या है या मर्डर इसका पता लगाया जा सके. डॉक्टर गुप्ता ने इससे पहले भी सुनंदा पुष्कर और शीला बेरा की मौत जैसे कई हाई प्रोफाइल मामलों के पोस्टमार्टम कर चुके हैं.

रिया मॉर्चुरी में थी 45 मिनट तक

हाल ही में पता चला है कि रिया चक्रवर्ती सुशांत की डेड बॉडी के साथ करीब 45 मिनट तक मॉर्चुरी में थी. जिसमें उनके साथ तीन और लोग भी थे. वहीं इस बात पर अब यह सवाल उठाया जा रहा है कि रिया चक्रवर्ती को अंदर जाने की परमिशन किसने दी? जिसमें कई लोगों ने ट्वीट कर अपना गुस्सा भी दिखाया है. वहीं अब इस मामले में सीबीआई जल्दी ही उनसे पूछताछ कर सकती है.

ये भी पढ़े कंगना रनौत ने Video साझा कर ट्विटर पर जुड़ने की वजह बताई

मुस्कान अब्बासी