Thu. Apr 25th, 2024

It’s All About Cinema

नेपोटिज्म से परेशान अभिनेता Karanvir बोहरा ने दिया अपना रिएक्शन

1 min read

सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद से ही नेपोटिज्म पर एक बड़ी बहस चल रही है. इस पर सिर्फ बॉलीवुड के स्टार्स ही नहीं बल्कि टीवी इंडस्ट्री के कलाकार भी लगातार अपना बयान सामने रख रहे हैं. टीवी इंडस्ट्री के कुछ कलाकारों का तो यह भी कहना है कि “टीवी एक्ट्रेस को बॉलीवुड इंडस्ट्री नहीं अपनाती और उन्हें हमेशा टीवी एक्टर का ही दर्जा दिया जाता है”. इसी पर नागिन फेम अभिनेता Karanvir बोहरा ने भी नेपोटिज्म को लेकर अपनी राय व्यक्त किया है. दिवगंत सुशांत ने भी अपना करियर की शुरुआत टीवी से ही की थी और अब उनके आत्महत्या का एक कारण नेपोटिज्म को भी माना जा रहा है.

 Karanvir filmania magazine http://www.filmaniaentertainment.com/magazine/

नेपोटिज्म पर करणवीर का बयान

एक मीडिया इंटरव्यू के दौरान Karanvir बोहरा ने बॉलीवुड के अभिनेता विद्युत जामवाल और कुणाल खेमू की तारीफ करते हुए और साथ में बॉलीवुड की नेपोटिज्म पर अपनी प्रतिक्रिया को जताई है. उन्होंने कहा कि “जब फिल्म रिलीज होती है तो उन्हें प्यार द्वारा संभाला जाता है. उनके पास प्री रिलीज मार्केटिंग के लिए बजट होता है, यहां तक की ओटीटी प्लेटफॉर्म्स में भी. हमने विद्युत जामवाल और कुणाल खेमू जैसे एक्टर्स के ट्वीट देखे हैं जब उन्हें साइडलाइन होना महसूस हुआ. सोचिए अगर ऐसे एक्टर्स को साइडलाइन किया जा रहा है तो हम जैसे लोगों का क्या. हमारी जगह कहां है”.

करणवीर की नई वेब सीरीज

इंटरव्यू में आगे Karanvir बोहरा ने अपने आने वाले नए वेब सीरीज का उल्लेख करते हुए भी अपनी बात रखी. उनका कहना है कि “स्टारडम को ज्यादा महत्व मत दो, टैलेंट और नए कॉन्सेप्ट को आगे बढ़ाओ और प्रमोट करो. जैसे मेरा नया शो, इसे हमने महामारी के दौरान शूट किया है, हमारे प्लेटफॉर्म ने हमे आगे बढ़ाया है. लोगों को हमारे कंटेंट को एक मौका देना चाहिए”. बता दे की Karanvir बोहरा की ही निर्देशक डेब्यू वाली वेब सीरीज ‘भंवर’ जी 5 में रिलीज किया जा चूका है.

ये भी पढ़े, नेपोटिज्म को लेकर विद्युत जामवाल ने कही बड़ी बात, कहा- हर जगह है नेपोटिज्म

Divyani Paul