Wed. Mar 22nd, 2023

It's All About Cinema

Aamir Khan ने 15 साल बाद दूसरी पत्नी किरण राव से लिया तलाक, दोनों ने स्टेटमेंट जारी कर दी जानकारी

1 min read
Aamir khan

बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान (Aamir Khan) और उनकी पत्नी किरण राव ने आपसी सहमति से अलग होने की घोषणा कर दी है. शादी के 15 साल बाद तलाक लेकर दोनों अलग हो गए हैं. दोनों ने एक जॉइंट स्टेटमेंट जारी कर अपने चाहनेवालों को ये जानकारी दी है. स्टेटमेंट में दोनों ने बताया कि वह दोनों अब अपनी जिंदगी को पति पत्नी के बजाए अलग-अलग जिएंगे. दोनों ने 28 दिसंबर, 2005 को शादी की थी.
दोनों ने लिखा है कि 15 साल साथ बिताने के दौरान हमने हंसी-खुशी से हर पल को जिया और हमारा रिश्ता विश्वास, सम्मान और प्यार के साथ आगे बढ़ता रहा. अब हम अपनी जिंदगी का नया अध्याय शुरू करेंगे-जो कि पति-पत्नी की तरह नहीं, बल्कि को-पेरेंट और एक-दूसरे के लिए परिवार की तरह होगा. हमने कुछ समय पहले ही अपना सेपरेशन प्लान किया था और अब हम इस अलग-अलग रहने की व्यवस्था में सहज हैं. हम बेटे आज़ाद के लिए को-पेरेंट्स बने रहेंगे और उसकी परवरिश साथ ही करेंगे.

Aamir Khan

हम फिल्मों और अपने पानी फाउंडेशन के अलावा उन सभी प्रोजेक्ट्स पर साथ काम करते रहेंगे जिनमें हमारी रूचि होगी. हमारे दोस्तों और परिवारों को शुक्रिया जिन्होंने हमें इस दौरान अपना लगातार सपोर्ट किया, उनके समर्थन के बिना हम ये फैसला लेने में सक्षम नहीं हो पाते. हम अपने शुभचिंतकों से ये आशा करते हैं कि वो हमारी तरह इस तलाक को एक अंत नहीं, बल्कि एक नए सफर की शुरुआत की तरह देखें.
धन्यवाद और प्यार,
किरण और आमिर.’

Aamir Khan

एक इंटरव्यू में आमिर ने बताया था कि किरण से उनकी पहली मुलाकात फिल्म ‘लगान’ के सेट पर हुई थी जब वो एक असिस्टेंट डायरेक्टर थीं. आमिर ने कहा था- ‘एक दिन किरण का फोन आया और उससे 30 मिनट बात की. किरण से हुई बातचीत के बाद जाने क्यों मैं खुशी के मारे उछल गया. मैं अपने अंदर आई खुशी को महसूस कर रहा था. उस फोन कॉल के बाद मैंने किरण को डेट करना शुरू किया था. आपको बता दें कि आमिर खान की पहली शादी रीना दत्ता से हुई थी. दोनों का रिश्ता करीब 16 साल तक कायम रहा. साल 2002 में दोनों का तलाक हो गया. इसके बाद 2005 में उन्होंने किरण राव से शादी कर ली थी.

Amir खान के बेटे “महाराजा” फिल्म से करेंगे बॉलीवुड में डेब्यू!

1 thought on “Aamir Khan ने 15 साल बाद दूसरी पत्नी किरण राव से लिया तलाक, दोनों ने स्टेटमेंट जारी कर दी जानकारी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *