Thu. Mar 28th, 2024

It’s All About Cinema

Aamir खान के पुराने बयान पर कंगना ने साधा निशाना, कहा-यह तो सेक्युलरिजम है

1 min read

कंगना रनौत अक्सर अपने बेबाक तरीके से बोलने के लिए जानी जाती है. हाल ही में आमिर खान ने तुर्की की पहली महिला एमीन एर्दोगान से मुलाकात की थी. जिसे लेकर उन्हें सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल किया गया. भाजपा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने भी Aamir खान पर निशाना साधते हुए ट्वीट कर अपनी राय रखी. और अब कंगना ने आमिर खान पर निशाना साध कर कहा कि यह तो सेक्युलरिजम है.

Aamir filmania magazine http://www.filmaniaentertainment.com/magazine/

आमिर खान ने अपने इंटरव्यू में कहीं थी यह बात

आमिर खान को अपनी आने वाली फिल्म लाल सिंह चड्ढा की शूटिंग के दौरान तुर्की के राष्ट्रपति की पत्नी और पहली महिला एमीन एर्दोगान से मुलाकात करने पर भारत में जमकर ट्रोल किया जा रहा है. बता दें तुर्की से हमारे देश के अच्छे संबंध न होने के कारण भारत के लोग उनसे खूब नाराजगी जता रहे हैं. हाल ही में कंगना ने Aamir खान के एक पुराने इंटरव्यू पर निशाना साधा जिसमें वह कह रहे हैं कि भले ही मैं सभी धर्मो के प्रति सम्मान रखता हूं पर अपने बच्चों को पूरा इस्लाम फॉलो करने की हिदायत देता हूं. वहीं उन्होंने कहा कि मैं और मेरी पत्नी अपने रीति रिवाजों को करते हैं. लेकिन मैं अपने बच्चों को चाहता हूं कि वह इस्लाम धर्म फॉलो करें.

कंगना ने ट्वीट कर साधा निशाना

कंगना रनौत ने ट्वीट कर कहा कि यह तो सेक्युलरिजम है दो अलग धर्मों के साथ शादी करने का मतलब सिर्फ रीति रिवाज को ही फ़ॉलो करना नहीं होता. अगर आप उन्हें इस्लाम की इबादत करने के लिए कह रहे हैं तो उन्हें श्री कृष्ण की भक्ति भी सिखाइये. साथ ही कंगना ने कहा आप कब से हिन्दूज्म के लिए इनटोलरेंट हो गए?

भारत और तुर्की के बीच अच्छे संबंध नहीं है. क्योंकि तुर्की कश्मीर मामले में पाकिस्तान का समर्थन करता है. और वहीं कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाने के बाद भी तुर्की ने भारत के खिलाफ बोला था. जिसमें कई तरह की बयानबाजी के बाद दोनों देशो के बीच अच्छे रिश्ते नहीं रहे.

ये भी पढें भारत के खिलाफ बोलने वाले तुर्की के राष्ट्रपति की पत्नी से मिले Aamir खान, सोशल मीडिया पर हो रहा विरोध

मुस्कान अब्बासी