Sat. Apr 27th, 2024

It’s All About Cinema

21वीं सदी में भारत कुमार बन Akshay Kumar ने ये फिल्में कर बताई देशभक्ति की सच्ची परिभाषा

1 min read

ए मेरी ज़मीं अफ़सोस नहीं
जो तेरे लिए सौ दर्द सहे
महफूज़ रहे तेरी आन सदा
चाहे जान मेरी ये रहे ना रहे
ए मेरी ज़मीं महबूब मेरी
मेरी नस नस में तेरा इश्क बहे
फीका ना पड़े कभी रंग तेरा
जिस्मों से निकल के खून कहे.
जब इस तरह का गाना कहीं भी बजता है, तो दिल और हाथ खुद व खुद देश कि आन बान शान तिरंगा को सलामी देने के लिए उठ ही जाता है. बहुत से ऐसे अभिनेता है. जिन्होंने देश भक्ति फिल्म कर दर्शकों के दिलो में अपनी अलग पहचान बनाई है. उन में से एक हैं, Akshay Kumar या यू कहे कि 21 वीं सदी के भारत कुमार उर्फ मनोज कुमार. 74 वां स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर अक्षय कुमार के कुछ ऐसे ही देश भक्ति फिल्म के बारे में बताते हैं.

 Akshay Kumar filmania magazine http://www.filmaniaentertainment.com/magazine/

एयरलिफ्ट

 Akshay Kumar

राजा कृष्णा मेनन निर्देशित एयरलिफ्ट साहस, संयम और जीत की कहानी है. इसमें भी देश भक्ति, परिवार, अपनापन, इमोशन, एक्शन है. 1990 में गल्फ वॉर के दौरान 170000 भारतीय को एयरलिफ्ट कर देश वापस लाया गया था.

बेबी

 Akshay Kumar

नीरज पांडे निर्देशित फिल्म बेबी एक ऐसे जांबाजो की कहानी है, जो विदेश से संचालित आतंकवाद को रोकने लिए एक के बाद एक कड़ियों को सुलझाते आगे बढ़ते हैं. इसी दौरान एक मिशन के लिए तीन अफसरों Akshay Kumar, राणा दग्गुबती और अनुपम खेर को चुना जाता है. सभी सऊदी अरब के लिए रवाना होते हैं और मिशन को अंजाम तक पहुंचाते हैं.

मिशन मंगल

जगन शक्ति निर्देशित इसरो के मार्स प्रॉजेक्ट पर आधारित है. यह फिल्म कम बजट में, महिला शक्ति के द्वारा अनेक कठिनाइयों के बाद भी मंगल मिशन को सफलता पूर्वक अंजाम दिया गया. इसमें विद्या बालन, तापसी पन्नू सोनाक्षी सिन्हा इत्यादि भी मुख्य भूमिका में हैं.

गोल्ड

 Akshay Kumar

रीमा कागती निर्देशित यह फिल्म खेल पर आधारित है. 200 साल गुलामी के एक साल बाद 1948 में हाकी में गोल्ड मैडल जीत कर, ब्रिटेन की धरतीपर तिरंगा लहराती. इस फिल्म में भारत के विभाजन की दर्दनाक घटना को दिखलाया गया है कि कैसे भारत को दो भागों में बांट दिया गया था.

टॉयलेट एक प्रेम कथा

 Akshay Kumar

इस फिल्म के जरिए भारत के गांव में व्याप्त कुरीतियों को दूर कर, सामाजिक परिवर्तन लाने का काम करता है. यह स्वच्छ भारत अभियानक को दिखाता है. इस फिल्म में Akshay Kumar के साथ भूमि पेडनेकर मुख्य भूमिका में हैं.

केसरी

 Akshay Kumar

इस फिल्म में 21 ऐसे सिख जांबाज सैनिकों की कहानी जो 10000 अफगाननो से जंग लड़ता है. इशर सिंह (अक्षय कुमार) के नेतृत्व में आखिरी सांस तक लड़ते हैं. इसके अलावा Akshay Kumar ने स्पेशल 26, रुस्तम, गब्बर इज बैक, नमस्ते लंदन, अब तुमहारे हवाले वतन साथियों , पुलिस फोर्स, पैड मैन जैसे सफल फिल्म किए हैं.

-दीपक कुमार